Skip to Content

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू किया, उत्तराखंड से भी जुड़े लोग, क्या है बीमारी, पढ़िए

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू किया, उत्तराखंड से भी जुड़े लोग, क्या है बीमारी, पढ़िए

Closed
by July 1, 2023 News

1 July. 2023. Nainital. शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से भी कई लोग ऑनलाइन जुड़े हुए थे प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज शहडोल की इस धरती पर देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। ये संकल्प है- सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का। ये संकल्प है- हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले ढाई लाख बच्चे और उनके ढाई लाख परिवार के जनों का जीवन बचाने का।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पूरी दुनिया में सिकल सेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे 50 प्रतिशत अकेले हमारे देश में होते हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 सालों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई, इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया! पीएम मोदी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का ये अभियान, अमृतकाल का प्रमुख मिशन बनेगा। और मुझे विश्वास है, जब देश आज़ादी के 100 साल मनाएगा, 2047 तक हम सब मिलकर के, एक मिशन मोड में अभियान चलाकर के ये सिकल सेल एनीमिया से हमारे आदिवासी परिवारों को मुक्ति दिलाएंगे, देश को मुक्ति दिलाएंगे। और इसके लिए हम सबको अपना दायित्व निभाना होगा। ये जरूरी है कि सरकार हो, स्वास्थ्य कर्मी हों, आदिवासी हों, सभी तालमेल के साथ काम करें। सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए, उनके लिए ब्लड बैंक खोले जा रहे हैं। उनके इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा बढ़ाई जा रही है। सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की स्क्रीनिंग कितनी जरूरी है, ये आप भी जानते हैं। बिना किसी बाहरी लक्षण के भी कोई भी सिकल सेल का कैरियर हो सकता है। ऐसे लोग अनजाने में अपने बच्चों को ये बीमारी दे सकते हैं। इसलिए इसका पता लगाने के लिए जांच कराना, स्क्रीनिंग कराना बहुत आवश्यक है। जांच नहीं कराने पर हो सकता है कि लंबे समय तक इस बीमारी का मरीज को पता नहीं चले। 

उत्तराखंड से भी जुड़े लोग

प्रधानमंत्री द्वारा सिकल सेल एनिमया उनमूलन अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश पर किया गया जिसको वर्चुल माद्यम से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर गेठिया पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमित कुमार ग्राम प्रधान गठिया , रमेश चंद ग्राम वासी, प्रेम राम ग्राम वासी नैनीताल , मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , सीमा मंडल सी0एच0ओ0, रेखा तिवारी ए0एन0एम0, पंकज तिवारी , दीवान बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, मंजू जोशी आशा फेसिलेटर, आशा वर्कर चंपा बगडवाल, हसी टम्टा, अनिता आर्या, प्रेमा, बबिता कुरिया , की उपस्थिति पर सुना गया। विधायक सरिता आर्या द्वारा गेठिया पर उपस्थित लोगों से कहा गया कि जन स्वास्थ पर विशेष ध्यान देते हुए हमें निकटतम स्वास्थ केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा विशेष अभियान शिवरो में जाकर अभियान का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

डॉ भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्किल सेल पर प्रकाश डालते हुवे जानकारी दी गई कि सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक बीमारी है. इस आनुवांशिक डिसऑर्डर में लाल रक्त कोशिकाएं हासिए के आकर में बदल जाती है जिससे शरीर मे खून की कमी होने लगती है ।

सिकल सेल एनीमिया में रेड ब्‍लड सेल्‍स मर भी जाते हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है. यह रोग कई जरूरी अंगों के डेमेज होने का भी कारण बनता है. जब भी किसी को सिकल सेल एनीमिया हो जाता है तो उसमें कई लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे मरीज को हर समय हड्डियों और मसल्‍स में दर्द रहता है. शरीर के अंगों खासतौर पर हाथ और पैरों में दर्द भरी सूजन आ जाती है. खून नहीं बनता. बार-बार खून की भारी कमी होने के चलते बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ये भी बताया कि जनपद के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों मे राज्य के निर्देश पर जल्द ही स्किल सेल स्क्रीनिंग प्रारम्भ होगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media