Skip to Content

उत्तराखंड – इन दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की बढ़ रही है परेशानी

उत्तराखंड – इन दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की बढ़ रही है परेशानी

Be First!
by January 13, 2019 News

उत्तराखंड में भी अब लोकसभा चुनावों की आहट शुरू हो गई है, हर रोज दोनों बड़ी पार्टियों के कई बड़े नेता अपने लिए टिकटों की दावेदारी कर रहे हैं । अभी तक सबसे ज्यादा परेशानी दोनों दलों के लिए नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर खड़ी होती दिख रही है । नैनीताल सीट पर फिलहाल बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी और अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी नेता और केन्द्र में उत्तराखंड के एकमात्र मंत्री अजय टमटा सांसद हैं, लेकिन आने वाले चुनावों में दोनों को ही इन सीटों पर आसानी से फिर टिकट मिल जायेगा, ऐसा होते दिख नहीं रहा है ।

बीजेपी

अगर अल्मोड़ा सीट की बात करें तो यहां से केन्द्रीय मंत्री अजय टमटा के सांसद होने के बावजूद राज्य सरकार में मंत्री रेखा आर्य ने अपनी दावेदारी पेश की है, एक कार्यक्रम में रेखा आर्य ने कहा कि वो 2014 में भी यहां से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं और उन्होंने तैयारी भी की थी और इस बार चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा उन्होंने पार्टी नेताओं के सामने रख दी है । आपको बता दें कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ 2019 चुनाव में भी आरक्षित सीट है । वहीं नैनीताल में वरिष्ठ बीजेपी नेता भगत सिंह कोश्यारी की उम्र ज्यादा होने के कारण , उनके चुनाव लड़ने की संभावना कम है, जिसको देखते हुए यहां भी कई दावेदार उभर कर आ रहे हैं । राज्य सरकार में मंत्री यशपाल आर्य ने यहां से चुनाव लड़ने के लिये अपनी दावेदारी पेश की है, हालांकि उनका कहना है कि वो कोश्यारी के चुनाव न लड़ने की स्थिति में ही यहां से चुनाव लड़ेंगे । इस सबके बीच हर रोज नेताओं की दावेदारी से तंग आकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान दिया है कि अभी किसी भी लोकसभा सीट पर कोई वैकेन्सी नहीं है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर पार्टी का अंदरूनी सर्वे केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टमटा को सहयोग नहीं कर रहा है ।

कांग्रेस

कांग्रेस की अगर बात करें तो प्रदेश में कांग्रेस के पास नेताओं की इस वक्त भारी कमी है, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर प्रदीप टमटा बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकते थे, लेकिन वो फिलहाल राज्यसभा में हैं, और कांग्रेस उन पर दांव नहीं लगा सकती, ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस को कोई दमदार नेता नहीं मिल पा रहा है। वहीं नैनीताल सीट पर हरीश रावत अपनी पिच मजबूत करने में जुटे हुए हैं, वो हरिद्वार के साथ-साथ यहां भी विभिन्न पार्टियां देकर मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि इस बार हरिद्वार में बाहरी उम्मीदवार को लेकर विरोध देखना पड़ सकता है, वहीं पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने भी इस सीट पर अपनी दावेदारी रखी है, वो इंदिरा ह्रदयेश के नजदीकी माने जाते हैं । माना जा रहा है कि बेहड़ को आगे कर ह्रदयेश अपनी दावेदारी इस सीट पर जता रही हैं, इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले प्रकाश जोशी भी इस सीट के दावेदार हैं ।

Mirror News

( उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की हर बड़ी हलचल से जुड़े रहने के लिए नीचे Like बटन को Click कर हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media