Skip to Content

उत्तराखंड में पलायन से सूने गांवों को आजकल रोशन कर रहे पांडव नृत्य, आकर्षक मंचन

उत्तराखंड में पलायन से सूने गांवों को आजकल रोशन कर रहे पांडव नृत्य, आकर्षक मंचन

Be First!
by December 6, 2018 Culture

इन दिनों पहाड़ के गांवो में पांडव नृत्य की धूम है। गांवों में लंबे अरसे बाद रौनक लौट आई है। आपको बताते चलें की पांडव नृत्य उत्तराखंड के पहाड़ की पौराणिक सांस्कृतिक विरासत है। यहां के गाँवों में हर साल पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है। जो अनादि काल से पीढ़ी दर पीढ़ी आयोजित होते आ रहे हैं। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद में पांडव नृत्य की अपनी अलग ही पहचान है।

उदाहरण के तौर पर केदार घाटी के अगस्तमुनि ब्लाक के बैंजी कांडई (तल्ला नागपुर) में गाँव के युवाओं की पहल पर 47 बरस बाद गाँव मे पांडव नृत्य का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान पूरी दशज्यूला कांडई पट्टी के गाँवों में रौनक देखने को मिली। 47 बरस बाद आयोजित हो रहे पांडव नृत्य को देखने बरसों से घर नहीं आये लोग भी गांव पहुंचे।

बेंजी गाँव में 25 नवम्बर से पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हुआ था। आज जगतोली के विशाल मैदान में पांडव नृत्य के दौरान गढ़वाली में उत्सव ग्रुप द्वारा चक्रब्यूह मंचन की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें उत्सव ग्रुप के बेहतरीन, बेजोड़ रंगकर्मी और संस्कृतिकर्मियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। खासतौर पर चक्रव्यूह मंचन में अभिमन्यू वध का मंचन बेहद मार्मिक और भावुक था।

इस दौरान दूर दूर से आये लोगों की आंखे अभिमन्यू वध को देखकर छलछला गई। अभिमन्यू की भूमिका में लखपत सिंह राणा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बैंजी कांडई गाँव के निवासी और उच्च न्यायालय नैनीताल में अधिवक्ता, संस्कृतिकर्मी, कवि और साहित्यकार जयवर्धन कांडपाल और पीयूष कांडपाल का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन से सूने पड़े गांवो मे रौनक लौट आई है जो की एक सुखद अहसास है। जबकि पाडंव नृत्य हमारी पौराणिक सांस्कृतिक विरासत है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों को आगे आना होगा। कोशिश की जानी चाहिए की इस पौराणिक विरासत को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जाय। गाँव में 47 बरस बाद आयोजित पाडंव नृत्य से पूरे गाँव की रौनक लौट आई है। उत्सव ग्रुप द्वारा आयोजित गढवाली में चक्रव्यूह मंचन ने तो चार चाँद लगा दिये।


Sanjay Chauhan, Journalist

Mirror News

(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media