
उत्तराखंड में यहां संदिग्ध बुखार से 4 लोगों की मौत, कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है इस इलाके में
उत्तराखंड में एक संदिग्ध बुखार से 20 लोगों के मौत का मामला सामने आया है, इनमें से 4 लोगों की मौत आज बुधवार को हुई है। संदिग्ध बुखार के कारण इलाके में लोगों के बीच में चिंता बनी हुई है, चिकित्सक भी अभी इस संदिग्ध बुखार को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
एक अखबार की वेबसाइट के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर तहसील क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संदिग्ध बुखार से बुधवार को चार और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब तक बुखार से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक तो बुखार का असर छापुर और सिकंदरपुर गांव में ही था, दोनों गांव में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, अब बुखार से दूसरे गांव में भी मौत की खबरें आ रही हैं। स्थानीय चिकित्सा विभाग ने इन मौतों का कारण डेंगू होने से इनकार किया है, वहीं स्थानीय चिकित्सा विभाग को यहां हो रही मौतों की भी कोई जानकारी नहीं है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)