Skip to Content

उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, 3 लोग बुरी तरह घायल, हालत गंभीर

उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, 3 लोग बुरी तरह घायल, हालत गंभीर

Closed
by July 6, 2019 News

अभी-अभी उत्तराखंड से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है, एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों में दो युवतियां हैं।

ये हादसा पौड़ी जिले में गुमखाल-सतपुली मोटर मार्ग पर हुआ है, दिल्ली व हरियाणा से लैंसडौन व पौड़ी घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में फरीदाबाद निवासी मानव और रोहतक निवासी आदित्य की मौत हो गई जबकि उत्तमनगर-दिल्ली निवासी शिवानी (22) पुत्री सुरेंद्र सिंह रावत, सेक्टर 14 गुरूग्राम (हरियाणा) निवासी दीप्ति (22) पुत्री लाल सिंह व पावर हाउस (रोहतक-हरियाणा) निवासी मोहित (19) पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

जैसे ही घटना की खबर मिली स्थानीय लोगों और लैंसडाउन पुलिस ने मृतकों के शवों और घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला । उसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भेज दिया गया। Cover image is representative only.

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media