
उत्तराखंड : ऊपर सड़क से नीचे सड़क पर गिरी कार, ड्यूटी से घर लौट रहे व्यक्ति की मौत
Closed
उत्तराखंड में देवीधुरा से पखोटी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को हयात सिंह पुत्र बहादुर सिंह ग्राम पखोटी कार संख्या UK 04 K 1539 से अपने घर वापस लौट रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हयात सिंह पीडब्ल्यूडी में गैंग मेट की नौकरी करते थे। वह शाम के समय अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे, लेकिन घर से महज दो किलोमीटर पहले ही कार हादसे में उनकी मौत हो गई।News Source and photo – Amarujala
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)