Skip to Content

मेरा बाजू रंगा रंग….पहाडी होली के रंग में रंगा सिलिकाॅन वेली बंगुलुरू, ढोल- दमाऊं की थापों पर जमकर थिरके उत्तराखंडी

मेरा बाजू रंगा रंग….पहाडी होली के रंग में रंगा सिलिकाॅन वेली बंगुलुरू, ढोल- दमाऊं की थापों पर जमकर थिरके उत्तराखंडी

Closed
by March 19, 2019 Culture

पूरा देश होली के रंगों में रंगने को तैयार बैठा है। चारों ओर होली के रंगों की महक महसूस की जा सकती है। आखिर हो भी क्यों नहीं, रंगों का ये त्यौहार साल में एक बार ही तो आता है। अपनी माटी से दूर रह रहे उत्तराखण्डी प्रवासियों के संग़ठन उत्तराखंड महासंघ द्वारा सिलिकाॅन वेली बंगुलुरू में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिलिकाॅन वेली भी पहाड़ी होली के रंग गया। बंगुलुरु के सांभरम कन्वेंशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में वहां रह रहे उत्तराखंड के 600 से ज़्यादा लोग पहुँचे। रंगों व अपनो के बीच खुशनुमा माहौल में चार चांद लगाने उत्तराखंड के लोकगायक धूम सिंह रावत कार्यक्रम में पहुंचे। उत्तराखंड के परम्परागत वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ की थापों व मस्क बाजे की गूंज नें होली के इस कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। इस दौरान हर कोई झूमने को मजबूर हो गया।

इस अवसर पर बंगलुरू में रह रहे युवाओं नें कहा कि यहाँ कई वर्षों से पहाड़ी लोग होली नही मना रहे थे। ऐसे में अपनी संस्कृति की कर्नाटक में छाप देखकर युवा बेहद खुश नजर आये। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री निकिता बुटोला नें कहा की हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए व इसको बढ़ावा देना चाहिए। जबकि कार्यक्रम में उत्तराखण्डी परिधान में दीपाली तिवारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेज़र जनरल VPS भाकुनी (सेवानिवृत्ति) ने इस मुहिम की सराहना की। डॉ दीपक जोशी, ब्रिगेडियर पी. सी. पन्त व ब्रिगेडियर टी. सी. उनियाल जी ने कार्यक्रम में पहुँच कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड महासंघ के इस कार्यक्रम की प्रवासियों ने ख़ूब सराहना की व उत्तराखंड के सभी तीज़ त्योहारों को उत्तराखंडी तर्ज़ पर मनाने को समर्थन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तराखंड महासंघ की टीम के साथ साथ प्लानोटेक, ग्लोबल स्टूडियो व डीजे डिवु का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में जय सिंह कुँवर, भैरव सिंह, हेम जोशी, ललित सनवाल,अनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

सिलिकाॅन वेली बंगुलुरू में अपनी माटी से हजारों किमी दूर रहने के बावजूद अपनी लोकसंस्कृति को मजबूत करने का उत्तराखण्डी प्रवासियों के संग़ठन उत्तराखंड महासंघ का ये प्रयास सराहनीय है। आशा और उम्मीद करते है कि आने वाले दिनों में आपका ये प्रयास जरूर नयी मिसाल पेश करेगा। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Sanjay Chauhan, Journalist, Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media