बुरी खबर – जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फिर 4 जवान शहीद, शहीदों में एक मेजर भी
Closed							
	
						
						
					इस वक्त जम्मू कश्मीर से एक और बुरी खबर आ रही है यहां आर्मी के एक मेजर सहित 4 सैनिक आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।
दरअसल पुलवामा के पिंगलान इलाके में आधी रात से एनकाउंटर चल रहा है जिसमें सेना ने तीन से चार आतंकवादियों को घेर कर रखा हुआ है। उसी जगह पर मुठभेड़ के दौरान 4 सैनिक शहीद हो गए जिसमें एक मेजर रैंक का अधिकारी भी है।
