
फिल्म आदिपुरुष : भारी कमाई के लिए लोगों की भावनाओं की धज्जियां उड़ाती मूवी, देखने के बाद दर्शक कर रहे गालियों की बौछार
17 June. 2023. Entertainment Desk. आदिपुरुष की सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना हो रही है। हनुमान, रावण, यहां तक की राम का किरदार भी लोगों के गले नहीं उतर रहा। लोगों का मानना है कि फिल्म के डायलॉग बेहद घटिया हैं और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। 80 के दशक में रामानंद की रामायण इससे कहीं बेहतर थी और उसका रिसर्च और होमवर्क भी बेहतरीन था!
मल्टीस्टारर फिल्म बनाने से पहले डायरेक्टर को कम से कम रामायण पढ़नी तो चाहिए थी, कुल मिलाकर फिल्म देखकर बाहर निकलने वाला हर दर्शक गालियों की बौछार कर रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म से जुड़ी वो कौन सी बातें हैं जो लोगों को बिलकुल रास नहीं आ रही।
- फिल्म में रावण का गेटअप किसी मुगल शासक सा दिखता है। कुछ ऐसा ही हाल हनुमान जी का है, उनके लुक्स से लोग उन्हें हनुमान के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे।
- फिल्म में रावण की सोने की लंका पीली नहीं बल्कि काली दिखाई गई है।
- सीता पीले नहीं बल्कि सफेद कपड़े पहने हुए हैं।
- रावण को पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ पर उड़ते हुए दिखाया गया है।
- फिल्म के डायलॉग बेहद सस्ते और दोयम दर्जे के हैं, फिल्म के संवाद में हमुनान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते हैं “लंका तेरे बाप की…कपड़ा तेरे बाप का ….और अब जलेगी भी तेरे बाप की” जिस हनुमान के किरदार को रामानंद सागर ने इतना सरल, शक्तिशाली और निश्चल दिखाया, उन्हीं हनुमान से टपोरी जैसे डायलॉग की लोगों ने जमकर भर्त्सना की है। क्या ऐसे थे हनुमान? अरे हनुमान तो छोड़ दीजिए खुद रावण परमज्ञानी पराक्रमी और शिवभक्त ब्राह्मण था। हैरानी इस बात की है इतने बड़े स्टारकास्ट और बजट की फिल्म को लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया? रामायण जैसी पीरियड फिल्म में डायलॉग जान होने चाहिए थे और मनोज मुंताशिर ने उन्ही डायलॉग्स के साथ मज़ाक कर दिया?
- मेघनाथ के शरीर पर टैटू …रावण का कूल हेयरस्टाइल ये सब गले के नीचे नहीं उतरता, और तो और रामायण को नए ज़माने का दिखाने के चक्कर में जो अजीब एक्सपेरिमेंट किया गया है वो मेकर्स पर भारी पड़ा है। कहानी की ओरिजनल स्क्रिप्ट के साथ जमकर छेड़ छाड़ की गई है। फिलहाल फिल्म से ढेरों उम्मीदें थीं, जो टूट कर चकनाचूर हो चुकी हैं। हर तरफ फ़िल्म की इतनी बुराइयों के बीच भी लोग फिल्म देखने जा रहे हैं, हर कोई देखना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या जो फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हाय तौबा मची हुई है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 86.50 करोड़ रहा।
कुल मिलाकर इस फिल्म को देखकर लगता है कि फिल्म को जानबूझकर इस तरह से बनाया गया है ताकि फिल्म विवादों में आए और ज्यादा से ज्यादा लोग इसको देखें और फिल्म की भारी कमाई हो। इसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों की बढ़ती धाक को देखकर बॉलीवुड का बढ़ता फ्रस्ट्रेशन भी दिखा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)