
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र, हल्द्वानी जेल में तैयार की गई शार्प शूटरों की टीम
10 Oct. 2022. Udham Singh Nagar. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने का मामला सामने आया है, इस मामले में हल्द्वानी जेल में बंद एक आरोपी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने के लिए शार्प शूटरों की एक पूरी टीम तैयार कर ली थी, सुपारी की रकम का मामला लीक होने के बाद इस षड्यंत्र का खुलासा हुआ, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी हीरा सिंह ने मंत्री की हत्या कराने के लिए 20 लाख की सुपारी दी थी, जिसमें से हीरा सिंह ने पांच लाख सत्तर हजार रुपए एडवांस भी दिए थे! आरोपियों से पुलिस ने दो लाख सत्तर हजार रुपए बरामद किए हैं, वहीं पूरे मामले में डीआईजी सेंथिल अबुदई कृष्णराज डी का कहना है कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही डिटेल जानकारी सामने आएगी!
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की साजिश हल्द्वानी जेल में रची गई। यहां मुख्य आरोपी साजिशकर्ता हीरा सिंह बंद था जहां उसकी पहचान सतनाम सिंह से हुई। हीरा सिंह ने सतनाम सिंह को बताएं कि गेहूं चोरी और खनन के मामले में सौरभ बहुगुणा के द्वारा उसे जेल में भिजवाया गया है, इसलिए वह सौरभ की हत्या करवाना चाहता है। सतनाम सिंह के द्वारा हीरा सिंह को यूपी के शार्प शूटरों से मिलवाया गया। हीरा सिंह के कहने पर यूपी के शूटरों से घटना को अंजाम देने की साजिश तांत्रिक मो. अजीज उर्फ गुड्डू रच रहा था। विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे की तहरीर के अनुसार सतनाम सिंह ने जेल में हीरा सिंह को बताया था कि उसका दोस्त मो. अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा का बड़ा अपराधी है। उसके सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के शूटरों के साथ हैं। उमाशंकर दुबे के अनुसार कैबिनेट मंत्री सितारगंज आये तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर उसे देखा गया था। सतनाम सिंह ने पैरोल पर आने के बाद हीरा सिंह से सम्पर्क साधा। दुबे के अनुसार हीरा सिंह ने सतनाम सिंह व उसके दोस्त हरभजन सिंह, मो. अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा से सम्पर्क साधकर षडयन्त्र को अन्तिम रूप देने की योजना बनाई। उन्होंने आशंका जताई कि इनके साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस मामले में गुड्डू को सुपारी की रकम दी गई थी लेकिन गुड्डू और रकम की मांग कर रहा था, इसी विवाद के चलते यह मामला लीक हो गया।
कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव होगी। पुलिस की कई टीमों ने सितारगंज, किच्छा व आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर चार मुख्य नामजद आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कटियाल के नेतृत्व में पुलिस इस मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि कैबिनेट मंत्री की हत्या के षड्यंत्र के पीछे राज्य में भय का माहौल तैयार करना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)