
उत्तराखंड चुनाव : राहुल गांधी ने देहरादून में की रैली, आप नेता मनीष सिसोदिया भी राज्य के दौरे पर

16 Dec. 2021. Dehradun : उत्तराखंड में अब चुनावी माहौल गरमाने लगा है। 2 हफ्ते पहले बीजेपी की ओर से देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाने के बाद आज कांग्रेस की ओर से देहरादून में राहुल गांधी की एक रैली करवाई गई, वहीं आम आदमी पार्टी भी राज्य में चुनावी माहौल को गर्माने में जुट गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राज्य के दौरे पर हैं।
देहरादून रैली में राहुल गांधी ने कहा कि “उत्तराखंड और मेरा कुर्बानी से रिश्ता है, उत्तराखंड के हजारों लोगों ने इस देश के लिए अपना खून बहाया है, मेरे परिवार ने भी इस देश की रक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए खून बहाया है, मैंने अपने पिता और दादी को खोया, जो सेना या अन्य सेवा में लोग है वो इस बात को समझते हैं कि पिता को खोना, भाई को खोना क्या होता है, वो आप और मैं समझ सकते हैं, लेकिन जिसने ऐसा नही किया वो नहीं समझ सकते। ” राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर भी जमकर हमले किए।
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राज्य के दौरे पर हैं, वो हल्द्वानी के लालकुआं पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे कॉलोनी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और अभिभावकों से वार्ता की।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)