
17 जुलाई से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री ने की व्यवस्था की समीक्षा
17 जुलाई से शुरू होने वाले कांंवड़ मेले के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार हो रहा है, इस सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस, प्रशासन और दूसरे विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले के लिए की जा रही व्यवस्था के सिलसिले में एक समीक्षा बैठक की।

इस बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ” 17 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के सख्त निर्देश दिए। यात्रा के दौरान शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके भी इंतजाम किए जाएं। स्वास्थ्य, मेडिकल, सफाई, पेयजल, टॉयलेट व अन्य आवश्यक सामग्रियों की समुचित व्यवस्था की जाय। “
दरअसल पूर्व के सालों में कांवड़ मेले के दौरान घटित हुए अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर इस साल कई स्थानों पर ड्रोन कैमरों की मदद से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैनी नजर रखी जाएगी, हरिद्वार के कांवड़ क्षेत्र को प्रशासनिक दृष्टि से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बांट कर दायित्व सौंपे गए हैं। सभी विभागों को उनके कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।
इस बार राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का इंतजाम भी किया है, साथ ही इस बार 7 फीट से ऊंची कांंवड़ लाने और ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है, क्योंकि इससे इनके बिजली के तारों में फंसने का खतरा रहता है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिकविषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)