Skip to Content

उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाता दिल्ली-एनसीआर का प्रसिद्ध महाकौथिग मेला शुरू, उमड़ रही है भीड़

उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाता दिल्ली-एनसीआर का प्रसिद्ध महाकौथिग मेला शुरू, उमड़ रही है भीड़

Be First!
by December 21, 2018 Culture

दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में उत्तराखंड समुदाय का महाकौथिग मेला शुरू हो गया है, इस मेले का उद्घाटन शुक्रवार को गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने किया, क्योंकि इस मेले की थीम कुमाऊं के प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर पर रखी गई है और इस मेले का मंच जागेश्वर मंदिर को केंद्र में रखकर बनाया गया है, इसलिए मेले की शुरुआत उत्तराखंड के जागेश्वर मेले के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट ने रुद्राभिषेक पूजन के साथ की।

जागेश्वर मंदिर की थीम पर आधारित मंच

इसके बाद मेले में संस्कार अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा रामी- बौराणी गीत नाटक का मंचन किया गया ।

इस मेले में लगभग 150 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें उत्तराखंड की प्रसिद्ध दालें, मिठाइयां और उत्तराखंड का भोजन उपलब्ध है। मेले को देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए दिल्ली- एनसीआर में रहने वाले उत्तराखंड समुदाय के सैकड़ों लोग यहां पहुंचे, 25 तारीख तक चलने वाले इस मेले में कुमाऊंनी- गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता, पांडव कालीन नृत्य, उत्तराखंडी फैशन शो, झुमेलो और उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम पेश होंगे।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media