Skip to Content

Uttarakhand पुलिस ने कैंटर को रोक कर चेक किया तो रह गई दंग, अंदर निकली 800 पेटी अवैध बियर

Uttarakhand पुलिस ने कैंटर को रोक कर चेक किया तो रह गई दंग, अंदर निकली 800 पेटी अवैध बियर

Closed
by August 19, 2023 News

19 August. 2023. Nainital. नैनीताल पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 पेटी बियर की पकड़ी गई, जिन्हें अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र एवं बैरियरों में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दिनांक 19/8/23 को विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली मय पुलिस टीम एचसीपी जगदीश भारती, कांस्टेबल ललित के द्वारा शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर संख्या uk04 CB0213 को रोकर चेक किया गया।

कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर बरामद कर 02 अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचली
2- एचसीपी जगदीश भारती
3- कांस्टेबल ललित

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media