
उत्तराखंड सावधान, फिर बदलेगा मौसम, 6 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, भूस्खलन और बादल फटने का भी खतरा
कुछ दिनों मौसम सामान्य रहने के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आने वाला है, मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 29 मई से 31 मई के बीच उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश हो सकती है। यहां बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है। इन जिलों में मौसम की चेतावनी को देखते हुए भूस्खलन और बादल फटने का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जारी यलो अलर्ट को देखते हुए संबंधित जिलों का जिला प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए सतर्क हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भी हल्की बारिश होने और कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। 30 मई को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिले में भी बारिश हो सकती है। 31 मई को देहरादून, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में बारिश और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान राज्य के मैदानी हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। बारिश को देखते हुए पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। कहीं-कहीं बादल फटने की संभावना भी व्यक्त की गई है, ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। खासकर इस दौरान वाहन चालकों और यात्रियों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। संबंधित जिलों में जिला प्रशासन किसी भी तरह की आपदा की स्थिति के लिए पूरी तरह सतर्क मोड पर आ गया है।


अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)