Skip to Content

वीटी-123 विमान हुआ हाईजैक, देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने चार अपहरणकर्ताओं को किया ढेर, जानिए पूरी खबर

वीटी-123 विमान हुआ हाईजैक, देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने चार अपहरणकर्ताओं को किया ढेर, जानिए पूरी खबर

Closed
by March 19, 2025 News

19 March. 2025. Dehradun. एयरपोर्ट पर सूचना मिली कि हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रहे एक वीटी-123 विमान का आसमान में ही अपहरण कर लिया गया है।

हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही एक फ्लाइट को हाईजैक कर ईंधन भरने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा गया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की घेराबंदी की और चार अपहरणकर्ताओं को मार गिराया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही सभी फ्लाइटों को डायवर्ट कर दिया गया।

घबराने की कोई जरूरत नहीं है, दरअसल देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार को वार्षिक एयरक्राफ्ट हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें सीआईएसएफ, बीडीडीएस, क्यूआरटी आदि सुरक्षा टीमों ने भाग लिया।

एयरपोर्ट पर सूचना मिली कि हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रहे एक वीटी-123 विमान का आसमान में ही अपहरण कर लिया गया है। विमान के पायलट ने एटीसी नियंत्रण कक्ष को विमान के अपहरण के बारे में एसओएस संदेश भेजते हुए कहा कि विमान को ईंधन भरने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है। पायलट ने एटीसी को विमान में सवार 152 यात्रियों और पांच चालक दल सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी।

एटीसी ने अपहृत विमान के बारे में एरोड्रम समिति के सदस्यों को सूचित कर विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति देकर विमान को आइसोलेशन में पार्क करवाया। सीआईएसएफ, क्यूआरटी ने अपहृत विमान की घेराबंदी शुरू कर सभी ड्यूटी पोस्टों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया। एयरलाइंस सूचना काउंटर स्थापित कर अपर मुख्य सचिव गृह रिधिम अग्रवाल की अध्यक्षता में एसीसीसी में एकत्रित एरोड्रम समिति के सभी सदस्यों ने अपहर्ताओं के साथ बातचीत शुरू की

अपहरणकर्ताओं की सभी मांगों को नकार दिया गया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने विमान पर धावा बोलकर हाईजैकिंग में शामिल चारों अपहरणकर्ताओं को मार गिराया। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट कासो एनपीएस मुंग, डीजीएम नितिन कादियान आदि मौजूद रहे।

मॉक ड्रिल में बस का किया गया इस्तेमाल
एयरपोर्ट पर विमान हाईजैकिंग मॉक ड्रिल में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) मानदंडों के अनुसार एक बस को विमान के रूप में इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों के अनुसार, मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को विफल करने में मदद मिलेगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media