Skip to Content

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू, सीएम धामी बोले कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू, सीएम धामी बोले कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है

Closed
by November 25, 2023 News

25 Nov. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्कियारा में टनल रेस्क्यू अभियान में ऑगर मशीन के द्वारा मजदूरों को निकालने के लिए बड़े पाइप को मलबे के अंदर डालने के अभियान में शुक्रवार शाम को झटका लग गया, शुक्रवार शाम को ऑगर मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि मजदूरों और बचाव करने के लिए डाली गए पाइप के बीच में अब बहुत कम दूरी रह गई है। लेकिन ऑगर मशीन के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शनिवार को दिन भर राहत एवं बचाव अभियान को ज्यादा सफलता नहीं मिली, अब हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मगाये गए हैं, जिनके द्वारा ऑगर मशीन के क्षतिग्रस्त हिस्से को पाइप से निकाला जाएगा और उसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू की जाएगी, इसके साथ ही सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मजदूरों को बचाने में अभी कम से कम दो-तीन दिन का समय और लग सकता है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने सुरंग में चल रहे रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है। रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की अड़चन न आये, इसके लिए पहले से ही सेना के अलावा देश और विदेश की विशेषज्ञ तकनीकी एजेसियों की मदद ली गई है। मुख्यमंत्री ने आज फिर स्पष्ट कर दिया कि श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू के सभी विकल्प पर तेजी से काम चल रहा है।

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के रेस्क्यू कार्य की मुख्यमंत्री घटना के दिन से ही स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पिछले चार दिन से मुख्यमंत्री उत्तरकाशी मातली में कैम्प ऑफिस बनाकर रेस्क्यू कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। जबकि आज सुरंग में पांचवें बार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया लेते हुए सुरंग में फंसे श्रमिकों तथा रेस्क्यू में जुटी टीम से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से कहा कि पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चिंता कर रहे हैं और पल पल अपडेट ले रहे हैं। रेस्क्यू कार्य में तकनीकी और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना है। यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है, बावजूद सभी केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां दिनरात काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में रेस्क्यू कार्य ऑगर मशनी के अलावा बड़कोट की तरफ सुरंग में, सुरंग के ऊपर वर्टिकल और अन्य सभी संभावित विकल्पों पर चल रहा है। इनमें से किसी एक से जैसे ही सफलता मिलेगी, श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑगर मशीन के लिए प्लाज्मा कटर हैदराबाद से मंगा दिया है। देर शाम तक कटर सिलक्यारा पहुंच जाएगा। इसके बाद मशीन से रेस्क्यू कार्य किया जाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव एसएस संधू, सचिव नीरज खैरवाल, विधायक सुरेश चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री से श्रमिकों ने कहा, रेस्क्यू कार्य जारी रखें

सुरंग में रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर सुरंग के फंसे श्रमिकों से एसडीआरएफ द्वारा बनाये गए कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से बातचीत की गई। इस दौरान सुरंग के अंदर फंसे गब्बर सिंह नेगी, सबा, सर्वेश मिश्रा आदि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि वह सभी स्वस्थ हैं। आप बाहर से रेस्क्यू कार्य जारी रखें, हमारी चिंता न करें। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को खाना, दवा समेत अन्य जरूरी आपूर्ति की जानकारी भी ली। साथ ही मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों का पूरा ख्याल रखा जाए।

पहले सुरक्षित रेस्क्यू बाद में अन्य पहलुओं को देखेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता श्रमिकों को सुरक्षित निकालना है। पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग निर्माण से लेकर सुरक्षा मानकों समेत अन्य पहलुओं को बाद में देखा जाएगा। फिलहाल सरकार का मकसद श्रमिकों को सही सलामत और समय पर रेस्क्यू करना है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media