
उत्तराखंडी फिल्म ‘खोली का गणेश’ 18 अप्रैल को रिलीज होगी, अविनाश ध्यानी ने किया है निर्देशन
13 April. 2025. गढ़वाली भाषा में बनी फिल्म खोली का गणेश 18 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन किया है जाने माने कलाकार और निर्देशक अविनाश ध्यानी ने, इससे पहले अविनाश ने फ्रेडरिक सुमेरु… सौम्या गणेश…फूली समेत कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों का निर्देशन भी किया है लेकिन मूल रूप से उत्तराखंड के अविनाश ध्यानी ने पहली बार गढ़वाली फिल्म का निर्देशन किया है, फिल्म का नाम है खोली का गणेश! फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की पर आधारित है जो अलग अलग जाति से है और शादी करना चाहते हैं…एक ब्राह्मण लड़के और ढोल बजाने वाले की बेटी के प्रेम की कहानी पर आधारित ये फिल्म बताती है कि पहाड़ में जातिवाद के नाम पर आज भी युवाओं के प्रेम की बलि चढ़ा दी जाती है। परंपराओं के नाम पर रूढ़िवादी समाज दो लोगों को किस तरह अलग कर देता है ऐसी ही एक कहानी है खोली का गणेश!
फिल्म की खास बात है उसके डायलॉग्स…और संगीत। शुभम सेमवाल…और सुरुचि सकलानी का अभिनय शानदार है और कहानी दिल को छू लेने वाली। फिल्में समाज का आइना होती है ज़ाहिर है ऐसी फिल्में समाज में सालों से चली आ रही रूढ़ियों को खत्म करने में मददगार होंगी तो वहीं उत्तराखंड में विवाह में जात पात के नाम पर चली आ रही कुरीतियों को खत्म किया जा सकेगा! फिल्म को उत्तराखंड की सुंदर वादियों में फिल्माया गया है और संगीत बेहतरीन है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)