बड़ी खबर : उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा स्थगित, लोक सेवा आयोग ने दी जानकारी
15 November. 2024. Dehradun. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है।
यह परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच हरिद्वार और हल्द्वानी में आयोजित होने वाली थी, जिसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके थे।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, परीक्षा को स्थगित किया गया है।
आयोग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथि की जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जारी की जाएगी।
हाईकोर्ट में किस आधार पर याचिका दायर की गई थी, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, माना जा रहा है कि परीक्षा से संबंधित कुछ तकनीकी या कानूनी मुद्दों को लेकर याचिका दायर की गई होगी।
उम्मीदवारों पर क्या होगा असर?
परीक्षा स्थगित होने से हजारों उम्मीदवारों की तैयारी बाधित होगी। उम्मीदवारों को अब अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ और समय मिल जाएगा। हालांकि, परीक्षा स्थगित होने से उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)