Skip to Content

उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, विस्तार से पढ़ें

उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, विस्तार से पढ़ें

Closed
by May 18, 2023 News

18 May. 2023. Dehradun. उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हई मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। आइए जानते है धामी कैबिनेट से आज किसे क्या मिला है।

ये हुए फैसले

  • शिक्षा विभाग  कैबिनेट का बड़ा फैसला  Crc और brc क़ो लेकर शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, आउटसोर्स से होंगी 935 पदों पर भर्तियां
  • अब परीक्षा में कंपार्टमेंट की व्यवस्था भी कर दी गई है अन्य राज्य में व्यवस्था थी लेकिन उत्तराखंड में आज से व्यवस्था शुरू की गई है  दो सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट के लिए बच्चा अप्लाई कर सकेगा, यानी अब हम सुधार से अभी तक फेल हो जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी।
  • 2016 में  अशासकीय विद्यालयों में  चुनावों क़ो लेकर फैसला हुआ है। प्रबंधकीय कमेटी का चुनाव 3 साल में ही होगा।
  • अग्निशमन से संबंधित मानक तय किए गए। सात श्रेणियों में अग्निशमन के केंद्र को लेकर मानक तय किए गए हैं।
  • भारतखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की  सेवा नियमावली लाई गई
  • उत्तराखंड में ईकोटूरिज्म की पॉलिसी लाई गई। कैबिनेट ने लिया फैसला जितने भी नए ईकोटूरिज्म  क्षेत्र बनेंगे । उससे होने वाली कुल आए का केवल 10% ही ट्रेजरी में जमा होगा  बाकी और क्षेत्र के विकास के लिए काम आएगा। 5 करोड़ से ज्यादा का पैसा ट्रेजरी में आएगा।
  • उत्तराखंड में चाइल्ड केयर लीव  एकल अभिभावक महिला या पुरुष दोनों को 2 साल के चाइल्ड केयर लीव दी जा सकेगी। बच्चे की उम्र 18 साल तक हो अगर विकलांग हो तो उसमें उम्र की बाध्यता नहीं होगी।
  • वित्त विभाग की वाणिज्य कर अधिकारी की सेवा नियमावली में संशोधन  हुआ अब राज्य कर , आयुक्त राज्य का नाम रखा गया है।
  • प्रदेश के निराश्रित गोवंश को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब रु. 80 प्रतिदिन गोवंश को पालने के लिए  कांजी हाउस  को दिए जा सकेंगे। पहले केवल रु.30 प्रतिदिन 1 गोवंश को खिलाने पिलाने के लिए  दिए जाते थे। प्राइवेट लोग जो इसमें मदद कर रहे हैं उनको भी सरकार मदद करेगी।
  • प्राग फॉर्म में जमरानी बांध के प्रभावितों को जमीन दी जाएगी । 300 एकड़ जमीन है।
  • नजूल नीति को लेकर बड़ा फैसला नजूल निती को 1 साल के लिए आगे बढ़ाया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजना के लोगों को भी राहत दी गई है।
  • उत्तराखंड के होशियार बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत मदद की जाएगी। 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों क़ो छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाने हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media