
UKSSSC ने जारी किया 1402 पदों पर भर्ती कार्यक्रम, जानिए कब से करें आवेदन
6 September. 2023. Dehradun. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 1402 पदों के लिए भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। पदों की जानकारी के लिए आप अंत में दी गई सूची को देख सकते हैं…..
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34 पदों के लिए प्रस्तावित विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 29 सितंबर है और प्रस्तावित परीक्षा की तिथि 26 नवंबर है। इसके अलावा स्नातक स्तरीय भर्ती के विभिन्न 226 पद हैं, जिनकी विज्ञापन प्रकाशन की प्रस्तावित तिथि 6 अक्टूबर है और परीक्षा की तिथि 31 दिसंबर है।
वही इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा के विभिन्न 293 पदों के लिए प्रस्तावित विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 13 अक्टूबर है जबकि प्रस्तावित परीक्षा की तिथि 21 जनवरी है। इसके अलावा 136 पद इंटरमीडिएट स्तरीय विभिन्न पदों के हैं जिनके लिए 20 अक्टूबर को विज्ञापन प्रस्तावित किया गया है और 11 फरवरी को इसकी परीक्षा होगी।
वहीं व्यायाम प्रशिक्षक के 56 पद हैं जिनके लिए 27 अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशन की संभावित तिथि है और 10 मार्च को इसकी परीक्षा होगी। सहायक अध्यापक एलटी के 657 पद हैं, जिसके लिए 6 नवंबर को विज्ञापन प्रस्तावित है और 10 मार्च को इसकी परीक्षा होगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)