Skip to Content

लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिया का समापन, टनकपुर ने चंपावत को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिया का समापन, टनकपुर ने चंपावत को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Closed
by August 30, 2024 News

30 August. 2024. Pithoragarh. आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टनकपुर तथा चंपावत की टीमों के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में टनकपुर ने चंपावत की टीम को 1-0 से पराजित करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डी एस बिष्ट ने कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के खेल अति आवश्यक हैं। खेलों द्वारा हमारी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का विकास होता है साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व एल एस एम परिसर के निदेशक एवं प्रतियोगिता के संरक्षक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने कुलसचिव का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्होंने प्रतियोगिता में सामिल होने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई निकट भविष्य में होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीय फुटबांल प्रतियोगिता में हमारे विश्वविद्यालय की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। वहीं परिसर निदेशक ने प्रतियोगिता में आई सभी टीमों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और मैनेजर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में नार्थ जोन फुटबॉल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर नवागन्तुक अतिथि प्राध्यापकों ने भी कुलसचिव को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित किये और साथ ही दोनों टीमों को चमचमाती ट्राफी सौंपी। इस प्रतियोगिता में एल एस एम परिसर पिथोरागढ़ सहित छः टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में मंच संचालन डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण द्वारा किया।

इस अवसर पर एल एस एम परिसर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश सिंह बिष्ट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ योगेश चंद्र जोशी ने भी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने तथा सहयोग हेतु सभी सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, कुलानुशासन डॉ कमलेश भाकुनी, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ पुष्पा जोशी, डॉ खीमानंद बिनवाल, डॉ भावना पांडेय, डॉ दिनेश पंत, डॉ दिनेश पंत, डॉ गणेश उपाध्याय, श्री लियाकत अली, अकरम खान, मनोज कनवाल, डॉ भुवान सिंह, डॉ हनुमंत ओली, डॉ नितिन, कैलाश लसपाल, भूपेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र बिष्ट, यतीश ओझा, डॉ बबिता, डॉ मनोज जोशी तथा परिसर के अनेक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media