
Uttarakhand यहां पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग, मचा हड़कंप
13 May. 2024. Ramnagar. सीताबनी से जंगल सफारी करके लौट रहे पर्यटकों की जिप्सी में अचानक आग लग गई। आग का गोला बना यह पर्यटक वाहन देखते ही देखते जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ बैलपड़ाव मोटर मार्ग का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 06 बजे चलती जिप्सी में अचानक आग लग गई। इस दौरान जिप्सी में बैठे सभी छह पर्यटक और चालक तत्काल जिप्सी से उतर गए। इस घटना में जिप्सी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
जानकारी यह भी मिली है कि यह सभी पर्यटक सीताबनी से जंगल सफारी करके लौट रहे थे। पर्यटक ज़ोन से बाहर निकालने के बाद जिप्सी में कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण सभी पर्यटक नीचे उतर गए।
तभी अचानक जिप्सी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग के कर्मियों ने जिप्सी में लगी आग पर पानी डाला। हालांकि तब तक देर हो गई और जिप्सी पूरी तरह जल गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)