Skip to Content

ऋषिकेश में बिजली विभाग की जांच टीम के आने पर घर के मालिक की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया

ऋषिकेश में बिजली विभाग की जांच टीम के आने पर घर के मालिक की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया

Closed
by November 30, 2022 News

30 Nov. 2022. Rishikesh. ऋषिकेश में उस वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई जब बिजली विभाग की टीम व्यक्ति के घर में लंबे समय से बिजली का बिल नहीं देने के कारण कनेक्शन की जांच के लिए पहुंची थी। परिवार वालों का आरोप है की बिजली विभाग की टीम के द्वारा व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिस दौरान व्यक्ति बेहोश हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बाद में थाने का घेराव किया और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

ऋषिकेश की नई जाटव बस्ती में 40 वर्ष के सोनू की मौत हुई है, पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोनू के द्वारा लंबे समय से बिजली का बिल नहीं दिया गया था। बिजली के बिल को लेकर लगातार बिजली विभाग की ओर से सोनू को नोटिस जारी किए जा रहे थे, बुधवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम सोनू के घर पर कनेक्शन की जांच के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम सोनू के घर पर बिजली का कनेक्शन काटने पहुंची थी, परिवार वालों की ओर से आरोप लगाया गया है कि इस दौरान घर पर सोनू और उसकी बेटी मौजूद थे। बिजली विभाग की टीम के साथ सोनू की धक्का-मुक्की हुई और इसी दौरान सोनू बेहोश हो गया, स्थानीय लोगों ने सोनू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद गुस्साए लोग कोतवाली पहुंच गए और लोगों ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया, लोगों की ओर से बिजली विभाग के खिलाफ और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, वहीं सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media