चलती बस में हल्द्वानी-दिल्ली रोडवेज का ड्राइवर हो गया बेहोश, फिर जो हुआ जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे
20 June. 2023. Haldwani. हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल रोडवेज बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी और हल्द्वानी के नजदीक टांडा के जंगल से गुजरने के दौरान जब बस पूरी स्पीड में थी तो बस का ड्राइवर बेहोश हो गया।
यह घटना सोमवार दोपहर की है, सोमवार दोपहर को हल्द्वानी से एक बस दिल्ली की ओर चली, हल्द्वानी से कुछ दूरी पर नैनीताल रोड में जब टांडा के जंगलों से गुजरते हुए बस पूरी स्पीड से चल रही थी तभी बस का ड्राइवर बेहोश हो गया। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे, यात्रियों ने जब देखा कि बस अपनी पूरी स्पीड से चल रही है और बस ड्राइवर सीट पर बेहोश हो गया है तो बस के अंदर चीख-पुकार मच गई।
बस के अंदर कुछ समय के लिए पूरा भय का माहौल पैदा हो गया लेकिन यह गनीमत रही कि बस में सीआईएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट सोनू शर्मा भी सफर कर रहे थे। सोनू शर्मा तुरंत अपनी सीट से उठकर बस ड्राइवर की सीट के पास पहुंचे, कुछ यात्रियों की मदद से सोनू शर्मा ने बस ड्राइवर को उनकी सीट से हटाया और खुद बस का स्टेरिंग संभाल लिया।
उसके बाद सोनू शर्मा ने बस को रोककर सड़क के किनारे खड़ा किया, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई। इसके बाद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारियों को और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई, रोडवेज के अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और एक दूसरी बस बुलवाकर यात्रियों को दिल्ली भेजा गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)