Skip to Content

दिल्ली-देहरादून हाईवे में सड़क धंसी, वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित

दिल्ली-देहरादून हाईवे में सड़क धंसी, वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित

Closed
by August 11, 2023 News

11 August. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश का कहर दिख रहा है, अब उत्तराखंड को जोड़ने वाला मुख्य दिल्ली-देहरादून हाईवे सड़क धंसने के कारण प्रभावित हो गया है।

देहरादून के नजदीक मोहंड डॉट मंदिर के पास सड़क धंस गई है सड़क धंसने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है, सड़क के धंसने के कारण वाहनों को आशा रोड़ी चेकपोस्ट और मोहंड के पास रोक दिया गया है। हल्के वाहनों को काफी सावधानी से इस सड़क से निकाला जा रहा है, मार्ग बंद होने से देहरादून से दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, अम्बाला, पानीपत, शामली आदि जाने वाली रोडवेज बसें भी फंस गई हैं।

आप भी अगर इस सड़क से यात्रा कर रहे हैं तो आगे बढ़ने से पहले अपडेट ले लें, देहरादून आने-जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनमें एक सहारनपुर-बेहट-बादशाहीबाघ-दर्रारेट-धर्मावाला होते हुए है, जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार-रुड़की से है। फिलहाल इन दोनों मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

उत्तराखंड में इस सीजन में बारिश का सबसे ज्यादा असर सड़कों पर देखा जा रहा है, विभिन्न जिलों में कई मुख्य मार्ग और स्थानीय मार्ग बंद पड़े हुए हैं, संबंधित विभागों द्वारा इन्हें खोलने की कोशिश की जा रही है।

अकेले रुद्रप्रयाग जनपद में हो रही बारिश के कारण जनपद में 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 11 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली की 04 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की 01 सड़कें अवरुद्ध है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं छेनागाड़ बक्सीर मोटर मार्ग किमी 03 में दीवार क्षतिग्रस्त एवं भू-धंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 15 अगस्त 2023 तक खुलने की संभावना है। रतनपुर-बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटर मार्ग किमी 04 में भू-स्खलन एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने अवगत कराया है कि मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग किमी 25 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-दशज्यूला उडामांडा मोटर मार्ग किमी 25, कोट-रणधार बधाणीताल मोटर मार्ग किमी 05, खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग किमी 25, माई की मंडी से जवाड़ी-दरमोला रौठिया मार्ग किमी 02, फाटा-जामू मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। रैंतोली-जसोली नगरासू मोटर मार्ग किमी 09 पर पूर्णरूप से वासआउट हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 107 स्थान तरसारी में यातायात हेतु मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोलने हेतु संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही गतिमान है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media