Skip to Content

Republic Day in Uttarakhand राजधानी देहरादून सहित विभिन्न जिलों में दिखा तिरंगे का जुनून, देखिए तस्वीरें

Republic Day in Uttarakhand राजधानी देहरादून सहित विभिन्न जिलों में दिखा तिरंगे का जुनून, देखिए तस्वीरें

Closed
by January 26, 2023 News

26 Jan. 2023. Dehradun and Districts. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा। 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। जन भागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

देहरादून, 26 जनवरी, 2023, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों और सचिवालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश का संविधान बनाने वालों ने यह निर्णय लिया कि देश को गणतांत्रिक देश बनाना है। इसके बाद संविधान बनाकर इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। हमारे संविधान का एक महत्त्वपूर्ण अंश यह भी है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को समान अवसर का अधिकार प्राप्त है। 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया। हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार की पत्नी एवं परिचालक परमजीत के पिताजी ने सम्मान ग्रहण किया।

रुद्रप्रयाग, 26 जनवरी, 2023, 74वॉं गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।       

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि जनपद धार्मिक व साहसिक पर्यटन का केन्द्र है।जहां लाखो तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते है तथा जनपद वासियों का आजीविका एवं आर्थिकी से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार एवं उनका अतिथि देवो भवः के तहत उनका स्वागत एवं सत्कार करे। ताकि जनपद की छवि बेहतर बने। 

पिथौरागढ़- 26/01/2023-  74वां गणतंत्र दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पिथौरागढ़ स्थित पुलिस लाइन में आयोजित हुआ, जहां पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पुलिस टुकडियों एवं एनसीसी कैडेटस टुकड़ियों की सलामी ली गई। 

Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेंजर्स ग्राउण्ड देहरादून में केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव आयोजित ‘गणतंत्र नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हस्तकला पर आधारित विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की स्मृति में देश में अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। इनके माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को हमारे इन महापुरूषों के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से भलिभांति परिचित होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूषों द्वारा किये गये कार्यों एवं उनके जीवन दर्शन का अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।

देहरादून, दिनांक 26 जनवरी 2023, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सभी नागरिक संविधान से जुड़े इसके परिपालन एवं गरिमा बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हम जहां पर भी कार्यरत हो अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करना महत्वपूर्ण है, कहा कि कोई भी यह न सोचे की वह छोटे पद पर है तो उसके प्रयासों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लोकतंत्र में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट रोशनाबाद में झण्डारोहण किया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

हरिद्वार। डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ सांसद हरिद्वार ने बृहस्पतिवार को 74 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, रोशनाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड की सलामी ली।डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ का पुलिस लाइन परिसर रोशनाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। सांसद हरिद्वार ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड के लिये तैयार विशेष वाहन के माध्यम से पूरे परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि के निरीक्षण के बाद परेड कमाण्डर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कदम ताल मिलाते हुये परेड का संचालन हुआ। 

रूद्रपुर 26 जनवरी,2023- देश का 74वां गणतन्त्र दिवस ऊधम सिंह नगर जनपदभर में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय कलक्टेट में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने ध्वजारेाहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित लोगों को संविधान की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महोदय ने स्वतन्त्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को मालाओं व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

नैनीताल, 26 जनवरी 2023- जिलेभर में बृहस्पतिवार को 74वें गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों द्वारा गांधी चौक से मल्लीताल तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, साथ ही समस्त सरकारी एवं अर्काधसरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहरण किया गया। इस दौरान आयुक्त कार्यालय नैनीताल में मण्डलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी कार्यालय में आईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे, जिला कार्यालय नैनीताल मे जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, पत्रकारों तथा कर्मचारियों ने ध्वाजारोहण किया। इसके  अलावा तल्लीताल में गांधी चौक में गांधी जी, डा0 अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, मल्लीताल में पंडित गोविंद बल्लभ महापुरूषों की मूर्तियों पर विधायक श्रीमती सरिता आर्या, जिलाधिकारी, एसएसपी ने  पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इसके उपरान्त जिले का मुख्य कार्यक्रम सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की प्रभारी मंत्री, महिला एवं बाल विकास, खेल एव युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने प्रतिभाग कर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ ही सलामी ली।

Dehradun. अपर निदेशक सूचना, आशिष कुमार त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को सूचना निदेशालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

Tehri. 26 Jan. 2023. टिहरी में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से मनाया गया, दिन में जहां यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ, वहीं शाम होने के बाद टिहरी कलेक्ट्रेट का नजारा देखने लायक था।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media