Skip to Content

7 नवंबर को राष्ट्रपति का उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) दौरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

7 नवंबर को राष्ट्रपति का उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) दौरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

Closed
by October 29, 2023 News

29 Oct. 2023. Udham singh nagar. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगामी 07 नवम्बर 2023 को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम (35वां दीक्षान्त समारोह) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंतनगर एयरपोर्ट से तराई भवन व कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्वांइट चिन्हित कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लिये जाए। उन्होने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने एनएचएआई व लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित रूठ पर यदि सड़क पर कही गड्डे है तो उसे तत्काल मरम्मत कर 03 नवम्बर तक हर-हाल में ठीक करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि कही पर विद्युत पोल आड़े-तिरछे है तो उसे ठीक करते हुये जंग लेगे खम्भो को पेंट कर ठीक कर लें। उन्होने डायरेक्टर पंतनगर एयरपोर्ट को निर्देश दिये कि शौचालय, पानी, पार्किगं आदि सभी व्यवस्थाएं समय से दुरूस्थ कर लें यदि काही पुताई/पेंट की आवश्यकता है तो तत्काल कर लिया जाये। उन्होने पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल व कैम्पस के भीतर यदि कही मरम्मत या पुताई/रंगरोगन के कार्य किये जाने है तो उसे समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के किनारे यदि कही पर पेड़ो की लोपिंग की आवश्यकता है तो उसे समय से लोपिंग आदि कराकर ठीक कर लिये जाये।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने पंतनगर एयरपोर्ट, तराई भवन व कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, डीएफओ हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी मनोज कत्याल, निदेशक विमानपत्तन सुमित सक्सेना, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी कलैक्ट्रेट अमृता शर्मा, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, गौरव पाण्डेय, एससी लोनिवि हरीश कुमार, डेम जीबी पंत विवि डॉ0 विवेकानंद सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media