
Uttarakhand दरोगा की पिटाई का वीडियो वायरल, देखिए क्या है मामला
हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात एक दरोगा द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बच्ची के माता-पिता ने छेड़छाड़ की घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद बच्ची के माता पिता और पड़ोसियों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगे देखिए वीडियो…..
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी दरोगा मुखानी थाना क्षेत्र में रहता था और पास की ही रहने वाली एक बच्ची से पिछले 2 महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था। आज सुबह जब दरोगा ड्यूटी के बाद अपने घर पहुंचा तो पास के दुकान पर बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा, जिसकी परिजनों ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली, जिसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
वहीं बच्ची के परिजनों ने मुखानी थाना में आरोपी दरोगा के खिलाफ तहरीर सौंपी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेश पर उक्त दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट :- सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, हल्द्वानी
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)