
Uttarakhand अब कश्मीर जाने की जरुरत नहीं, यहां बन गया है खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन, तस्वीरें देखिए
पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के क्रम में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुंसियारी और पिथौरागढ़ में तुलिप गार्डन विकसित किए जा रहे हैं। पिथौरागढ़ में जहां अभी टयूलिप गार्डन विकसित हो रहा है वहीं वन विभाग ने मुंसियारी में तुलिप गार्डन को पूरी तरह से विकसित कर दिया है। आगे देखिए तस्वीरें…..
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुंसियारी में वन विभाग की ओर से विकसित किए गए टयूलिप गार्डन की तस्वीर साझा की है, तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिखा है कि ” पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान मुझे डा० विनय भार्गव, IFS DFO पिथौरागढ़ और उनकी EDC टीम द्वारा मुन्स्यारी में 9000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थापित किए गए ट्यूलिप गार्डन के विषय मे जानने को मिला। उनकी टीम ने मौसम, ऊंचाई और अन्य पैमानों के अनुकूल कई प्रयोग किए जिससे उन्हें अपेक्षित सफलता मिली। डॉ. भार्गव की टीम द्वारा किए गए अभिनव प्रयास से बना यह गार्डन क्षेत्र के लिए पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगा, इसका मुझे विश्वास है। पिथौरागढ़ शहर के नज़दीक 30 हेक्टेयर क्षेत्र में भी तीन चरणों में ट्यूलिप लैंडस्केप विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।”
मुंसियारी में वन विभाग की ओर से विकसित किये गये टयूलिप गार्डन की कुछ तस्वीरें…..




अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)