
Uttarakhand पिथौरागढ़ में कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार करने गयी टीम पर पथराव, पूरे जिले में हो रही निंदा
उत्तराखंड में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, कोविड-19 महामारी के कारण मृतक एक व्यक्ति के शव को जब प्रशासन की टीम नजदीकी घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए ले गई तो वहां घाट के नजदीक के ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया, ग्रामीणों ने टीम पर पथराव भी किया।
यह घटना उत्तराखंड के कनालीछीना विकासखंड के ख्वांकोट गांव की है, कुछ दिनों पहले गांव में 44 लोग संक्रमित मिले थे, यहां गांव में एक 97 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोनावायरस से मौत भी हो गई। बुजुर्ग के शव को जब गांव वाले और प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के घाट पर ले गई तो वहां पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे लोगों को देखकर घाट के नजदीक के गांवों के लोग गुस्से में आ गए।
मौके पर कनालीछीना की नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट भी मौजूद थी, गांव वालों ने घाट पर पूरी टीम पर हमला किया, बताया जा रहा है कि टीम पर पथराव भी किया गया। घाट के नजदीक के गांव वालों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माने, इसके बाद लोगों ने मृतक के शव को दूसरे घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया। इस घटना की जिलेभर में निंदा हो रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)