Skip to Content

तस्वीरें : उत्तराखंड में  8 तल वाली बहुत बड़ी गुफा की खोज, अंदर शिवलिंग पर टपक रहा है पानी, लोगों में कौतूहल

तस्वीरें : उत्तराखंड में 8 तल वाली बहुत बड़ी गुफा की खोज, अंदर शिवलिंग पर टपक रहा है पानी, लोगों में कौतूहल

Closed
by April 4, 2022 News

4 April. 2022. Pithoragarh. आध्यात्मिक और पौराणिक गुफाओं के लिए मशहूर पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में स्थानीय युवकों ने एक नई गुफा की खोज की है। खोजकर्ता युवकों की ओर से बताया गया है कि यह गुफा 8 तल वाली है और इसमें अंदर एक शिवलिंग है, जिस पर अब भी गुफा की दीवार से पानी टपक रहा है।

यह गुफा गंगोलीहाट के प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर है, आपको बता दें कि इस इलाके में प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा भी स्थित है और इसके अलावा कुछ और छोटी गुफाएं भी यहां मौजूद हैं।

स्थानीय युवकों का कहना है कि यह गुफा पाताल भुवनेश्वर गुफा से भी बड़ी हो सकती है और इसमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद है। टॉर्च के सहारे युवक गुफा के अंदर गए थे।

रविवार को गंगोलीहाट के गंगावली वंडर्स ग्रुप (Gangavali Wonders Group) के सुरेंद्र स‍िंंह बिष्ट, ऋषभ रावल, भूपेश पंत और पप्पू रावल ने Mahakaleshwar cave Uttarakhand गुफा में प्रवेश किया। गुफा के आकार को देखते हुए दंग रह गए। 

युवकों ने बताया कि पहले वह 35 फीट गहराई पर उतरे और उसके बाद प्राकृतिक रूप से बनी हुई सीढ़ी से दूसरे तल में उतरे। इसी तरह आगे समतल में बढ़ते हुए और प्राकृतिक रूप से बनी हुई सीढ़ियों के जरिए वह 8 तल तक नीचे उतरे। लोगों का कहना था कि इसके बाद नवां तल भी था लेकिन वहां पर वह नहीं जा सके।

युवकों की ओर से बताया गया कि वह गुफा में 200 मीटर तक अंदर गए, साथ ही उन्होंने बताया कि गुफा में जगह-जगह पर धार्मिक भित्ति चित्र बने हुए हैं। इसके साथ ही अंदर एक शिवलिंग मौजूद है जिस पर अब भी गुफा की दीवार से पानी टपक रहा है।

इस नई गुफा की खोज की जानकारी युवकों के द्वारा स्थानीय प्रशासन और इतिहास के विशेषज्ञों को भी दी गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media