Skip to Content

Uttarakhand रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा को संबोधित किया, क्या कहा पढ़िये

Uttarakhand रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा को संबोधित किया, क्या कहा पढ़िये

Closed
by November 20, 2021 News

20 Nov. 2021 : Pithoragarh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया, इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद थे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ बदरीनाथ स्थित है। अब राज्य सरकार पांचवां धाम, सैन्य धाम बनाने जा रही है, सभी शहीदों के परिवारों के घरों की मिट्टी को सैन्य धाम में लिया जाएगा, यहां के सभी परिवारों को सम्मान दिया जाएगा। रक्षामंत्री ने आगे कहा कि दशकों से OROP की मांग देश के पूर्व सैनिकों द्वारा की जा रही थी, जैसे ही मोदीजी देश के प्रधानमंत्री बने, हमने OROP की माँग को पूरा किया है। सैनिकों के सम्मान और कल्याण के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साल 2006 से पहले रिटायर हुए हवलदार जिनको नायाब सूबेदार के रैंक में Revised Pension का लाभ नहीं मिल रहा था, लेकिन अब Pre2006 में रिटायर्ड हवलदार जिनको आनरेरी नायक सूबेदार का रैंक मिला उन्हें भी Revised Pension का लाभ मिल रहा है। ऐसे करीब 75,250 आनरेरी नायब सूबेदारों को लाभ मिला है। पचास सालों में Navy और एयर फोर्स के पर्सनेल के लिए पेंशन रेग्यूलेशन को Revise ही नहीं किया गया था, हमने दिसम्बर 2020 में तीनों सेनाओं के पेंशन रेग्यूलेशन की Revise करने के आदेश दे दिए है। पहले बैटल कैज्युलटी के मामलों में केवल 02 लाख रूपए की Ex-Gratia/एक्स ग्राशिया राशि ही दी जाती थी। हमने उसे चार गुना बढ़ा कर 08 लाख कर दिया है। पूर्व सैनिकों की पेंशन से जुड़े मामलें अटके, भटके और लटके नहीं इसके लिए एक Dedicated Pension Grivances Cell है, जिसमें 97 फीसदी मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण हो रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हर गरीब परिवार को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत पांच लाख रूपए का ‘हेल्थ कवर’ मिला हुआ है। देश के हर किसान के खाते में 6000 प्रति वर्ष जमा हो रहे है।अब तो सरकार 2024 तक हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रही है। भारत के हर जिले में कम से कम एक मेडीकल कॉलेज अवश्य हो और हर प्रदेश में एक AIIMS भी खोलने की दिशा में काम चल रहा है। अब उत्तराखण्ड के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी खुल जाएगा। उत्तराखण्ड में रूद्रपुर, हरिद्वार और इसी पिथौरागढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंज़ूरी दी है। पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में रेल-रोड़ और एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से ऐतिहासिक काम हुआ है। यदि मैं उत्तराखण्ड की बात करूं तो यहां चारो धाम के महत्व को देखते हुए एक All Weather Road का निर्माण शुरू किया गया है जिस पर तेजी से काम हो रहा है। अब लिपुलेख के रास्ते धारचुला होते हुए मान सरोवर तक जाने का रास्ता भी बन गया है। यह रास्ता सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तो है ही मगर इस क्षेत्र में आर्थिक और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धामी अपने छोटे कार्यकाल में बेहतरीन काम कर रहे हैं, फिलहाल उनको टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है जिसको वो शानदार तरीके से खेल रहे हैं, लेकिन इनको 5 साल का टेस्ट मैच खेलने का मौका देना चाहिए। प्रदेश की जनता से राजनाथ सिंह ने अपील की कि धामी को 5 साल का ‘टेस्ट मैच’ खेलने के बाद इन्हें टेस्ट कीजिए, धामी हमारे महेंद्र सिंह धोनी हैं, वो धोनी की तरह ही अच्छे फिनिशर भी हैं।

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मणेगांव तिराहा, पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया । इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media