Skip to Content

मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु अमन चैन कमेटी बैठक आयोजित, माहौल खराब करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु अमन चैन कमेटी बैठक आयोजित, माहौल खराब करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

Closed
by July 27, 2023 News

27 July. 2023. Udham Singh Nagar. जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु कलेक्टेट सभागर में अमन चैन कमेटी बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार रजिस्टर के अनुसार सौहार्दपूर्वक व शांति तरीके से त्योहार को मनाया जाये। उन्होने कहा कि त्योहार को पुरानी परम्परा के अनुरूप ही मनाये किसी भी प्रकार की नई परम्परा की अनुमति नही होगी। उन्होने कहा कि इस समय कांवर यात्रा भी चल रही है इसको ध्यान में रखते हुये निर्धारित रूट से ही शांतिपूर्वक ताजिये को लेकर जाये ताकि किसी प्रकार की किसी भी समुदाय को कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार ही ताजिये बनाये जाये। उन्होने कहा कि मानव सुरक्षा ही सर्वोपरि है इसको ध्यान में रखते हुये त्यौहार को मनाया जाये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि किसी भी प्रकार के माहौल खराब करने वाली वीडियों, फोटो या सेल्फी को सोशल मीडिया पर न अपलोड करें, ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने कहा कि मोहर्रम को पूर्व की भांति शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। उन्होने मोहर्रम के अवसर पर पेयजल आपूर्ति, बिजली व साफ-सफाई व्यवस्था को दुरस्थ रखने को कहा ताकि किसी प्रकार की गंदगी न हो। उन्होने कहा कि जिला प्रशान का पूरा सहयोग किया जायेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी चंद्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका गदरपुर गुलाम गौस, अध्यक्ष नगर पंचायत केलाखेड़ा अकरम पठान, मौलाना इरफानुलहक कादरी, अयूब खाॅ, नासिर खान, लियाकत अली, इकबाल अहमद, मौ0 आरिफ, रिजवान, परवेज अहमद, मौ0 उमर, साबिर अली आदि उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media