
बारिश के कारण चमोली में एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
18 September. 2025. Gopeshwar. बीती देर रात चमोली जिले की नंदानगर तहसील के ग्राम कुन्तरी लगाफाली, ग्राम कुन्तरी लगा सरपाणी एवं धुर्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण भारी मलबा आने से नुकसान हुआ है। इन तीनों गांवों में 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं तथा 35 से 40 भवनों और कई गोशालाओं के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
तहसील नदांनगर अंतर्गत ग्राम-कुन्तारी लगाफाली में रात करीब तीन बजे अतिवृष्टि के कारण आठ व्यक्तियों के लापता होने तथा मलबे में दबने एवं 15-20 भवन व गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जबकि, मलबे में दबे तीन (02 महिलाओं एवं 01 बच्चे) को स्थानीय पुलिस, डी०डी०आर०एफ०, एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित रैस्क्यू कर लिया गया है। लगभग 150-200 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदानगर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना तहसील नदांनगर अंतर्गत कुन्तारी लगा सरपाणी गांव में घटी है। यहां अतिवृष्टि से दो व्यक्तियों के लापता और दो भवनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस, डी०डी०आर०एफ०, एवं राजस्व की टीम द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है। लगभग 100 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
वहीं ग्राम-धुर्मा में अतिवृष्टि से मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से दो व्यक्तियों के लापता होने तथा 8-10 भवनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी स्थानों पर प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)