
Uttarakhand समस्त संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन और शोध गतिविधियां 15 मई तक बंद, बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
देहरादून : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तराखंड के समस्त संरक्षित क्षेत्रों, राष्ट्रीय पार्कों, वन्य जीव विहार, संरक्षण आरक्षित जू और टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियां तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 28 के अंतर्गत फिल्मांकन व शोध आदि की तमाम अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निषिद्ध किया जाता है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और जन सामान्य की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इनको खोलने का फैसला तत्कालीन परिस्थितियों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।

Report : Om Singh Negi, Dehradun
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)