Skip to Content

नैनीताल : प्रधानमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से जनपद के 5 बच्चों को मिला पीएम केयर्स फण्ड फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ, देश भर के कई बच्चे लाभान्वित

नैनीताल : प्रधानमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से जनपद के 5 बच्चों को मिला पीएम केयर्स फण्ड फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ, देश भर के कई बच्चे लाभान्वित

Closed
by May 30, 2022 News

30 May. 2022. Nainital. कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला व मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने जनपद के 05 लाभार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री का स्नेहपत्र, पोस्ट ऑफिस खाते की पास बुक, आयुष्मान कार्ड व पीएम योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया। योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। वीसी में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार के सदस्य के तौर पर वार्ता कर रहा हूँ, आज बच्चों के बीच आकर सुकून मिला है। जीवन कई बार अप्रत्याशित मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है, ऐसी स्थिति जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोरोना की महामारी में अनेक परिवार के जीवन में ऐसा ही कुछ हुआ है। परिवार की चुनौतियों से कुछ हद तक राहत मिल सके इसके लिए योजना की शुरुआत की है। यह योजना इस बात का प्रतिबम्ब है कि पूरा देश इन बच्चों के साथ है। बच्चों के भावनात्मक सहयोग व मार्गदर्शन के लिए सरकार ने संवाद हेल्पलाइन शुरू की है। हेल्पलाइन के माध्यम से विशेषज्ञों से चर्चा व सलाह ले सकते है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि माँ भारती सभी बच्चों के साथ है। पीएम केयर्स के जरिये देश अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन का प्रयास करेगा। वीडियो क्राफेंसिग में महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी उपस्थित थी।

कोविड 19 की महामारी के कारण जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई थी, उन बच्चों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर्स फण्ड फॉर चिल्ड्रन योजना लागू की गई। इसका उद्देश्य बच्चों की व्यापक देखभाल एवं भविष्य को सुरक्षित करना है। इन बच्चों को आत्मनिर्भरता हेतु 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर रुपए 10 लाख की धनराशि की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए बच्चों एवम जिलाधिकारी का संयुक्त खाता पोस्ट आफिस में खोला गया है। शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण हेतु कक्षा 1 से 12 के बच्चों के लिए रुपये 20 हजार प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की गई।

23 वर्ष की आयु तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता, कौशल प्रशिक्षण के लिए कर्मा छात्रवृत्ति, रुपये 50 हजार की अनुग्रह राशि, निशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की सहायता व शिक्षा ऋण के ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चैधरी, नामित सदस्य रविन्द्र रौतेला सहित लाभार्थी उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media