Skip to Content

Uttarakhand  शादी के फेरों से ठीक पहले दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए फिर उसके बाद क्या हुआ

Uttarakhand शादी के फेरों से ठीक पहले दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए फिर उसके बाद क्या हुआ

Closed
by May 25, 2021 News

हल्द्वानी शहर के कोटा बाग इलाके में मंगलवार को कोटाबाग ब्लाक के एक गांव की एक युवती का विवाह समारोह संपन्न होना था। जिस कारण युवती के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने बीते शनिवार को रैपिड व आरटीपीसीआर जांच करायी। रैपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।जिस कारण परिवार वाले विवाह की तैयारियों में जुटे थे। मंगलवार को सुबह महिला संगीत और दोपहर में विवाह समारोह संपन्न होना था।वहीं सुबह की स्वास्थ्य महकमे की ओर से परिवार वालों के मोबाइल नंबरों पर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आ गयी।

इसमें दुल्हन और उसकी छोटी बहन पॉजीटिव आ गए। इसके बाद परिवार वालों ने पीपीई किट पहनकर विवाह कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया। पुलिस की निगरानी में दूल्हा, दुल्हन के साथ ही पुरोहित और परिवार वालों ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी की। विवाह संपन्न हाेने के बाद दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही घर को रवाना हुआ।सरकार ने शादी विवाह में लोगों की संख्या सीमित करने के साथ ही परिवार वालों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। कुछ ही देर में आसपास के गांवों में भी युवती और उसकी छोटी बहन के कोरोना पाजीटिव निकलने की चर्चा फैल गयी। इसके बाद परिवार वालों ने आपस में राय मशवहरा कर पीपीई किट पहनकर विवाह समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया। प्रशासन की ओर से परिवार को तीन पीपीइ किट उपलब्ध करायी गयी। जबकि परिवार वाले छह पीपीई किट हल्द्वानी जाकर खरीदकर लेकर आए। विवाह से पहले रखे गए महिला संगीत के कार्यक्रम को रद कर दिया गया।दूल्हा-दुल्हन के साथ पुरोहित और कन्यादान कर रहे चाचा-चाची ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी की। वहीं कोरोना संक्रमण न फैले, इसकी निगरानी के लिए प्रशासन के आदेश पर कोटाबाग पुलिस चौकी के दो जवान निगरानी के लिए विवाह संपन्न होने तक तैनात रहे। दोपहर बाद विवाह समारोह संपन्न होने पर दूल्हा बिना दुल्हन के रवाना हो गया।दुल्हन पक्ष ने चंद नाते-रिश्तेदारों के परिवारों को ही विवाह समारोह में आमंत्रित किया था। औपचारिकता पूरी करने के लिए महिला संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया था। वहीं कोरोना रिपोर्ट मिलने पर महिला संगीत रद करने के साथ ही प्रशासन ने घर वालों को छोड़ अन्य लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। जिस पर विवाह समारोह के लिए बनाया गया खाना टेंट से ही लोग अपने घरों को लेकर चले गए।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)


Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media