
मसूरी घूमने आए केंद्रीय मंत्री के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, दिल्ली वापस लौटने के दौरान आया अटैक
मसूरी घूमने आए एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई, व्यक्ति केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ड्राइवर था जो अपने परिवार के लोगों और स्टाफ के कुछ लोगों के साथ मसूरी घूमने आए थे। मसूरी से दिल्ली वापस लौटते वक्त देहरादून के पास गाड़ी में हार्ट अटैक से इस शख्स की मौत हो गई।
मृतक का नाम कपिल देव पुत्र राम कुमार निवासी सेक्टर टू आरके पुरम नई दिल्ली है, जिनकी उम्र 39 साल है और वो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर थे। बताया जा रहा है कि 23 फरवरी को शाम 5:00 बजे सभी दिल्ली के लिए रवाना हुए। मसूरी से कुछ आगे देहरादून की तरफ मृतक द्वारा बताया गया कि उन्हें घबराहट हो रही है। जिस पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) Cover image is representative only.