Skip to Content

Uttarakhand ब्याज के पैसे नहीं मिलने पर नंगा कर नागिन डांस करवाया, वीडियो वायरल

Uttarakhand ब्याज के पैसे नहीं मिलने पर नंगा कर नागिन डांस करवाया, वीडियो वायरल

Closed
by March 27, 2022 News

27 March 2022. Rudrapur. जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में क्षेत्र में ब्याज के नाम पर उत्पीड़न के शिकार होने का एक और घटना ने मानवता को पूरी तरीके से शर्मसार किया है। ब्याज के पैसे नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को बंद कमरे में पीड़ित को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटने का सनसनी खेज मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पैसों के लेन देन का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि ब्याज में दिये गये पैसे नहीं लौटाने पर पीड़ित व्यक्ति से मारपीट की जा रही है। जिसकी वीडियो भी हमारे पास आई है, उस हम गोपनीयता के चलते आप लोगो को नहीं दिखा सकते है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बंद कमरे में कुछ शख्स एक व्यक्ति को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीट रहे हैं और उससे एक फिल्मी गीत पर जबरन नागिन डांस करवा रहे हैं। वीडियो में निर्वस्त्र और असहाय नजर आ रहा पीड़ित व्यक्ति रोता हुआ डांस करता नजर आ रहा है। 1 मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी तरह निर्वस्त्र व्यक्ति के शरीर पर पिटाई के निशान भी साफ नजर आ रहे हैं। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर एक व्यक्ति की ओर से ट्रांजिट कैम्प थाना अध्यक्ष के नाम तहरीर लिखी गयी है। इस तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि वह आनन्द बिहार कालोनी तीन पानी डाम के पास एक दुकान चलाता है। उसकी आर्थिक स्थति दयनीय होने के कारण उसने रूद्रपुर निवासी एक ब्याज कारोबारी से मई 2019 में 35,000 रूपये ब्याज पर लिये और एचडीएफसी बैंक के 6 चेक भी दिये। मार्च 2020 में उसने 20,000-20,000 रूपये और लिये और इस बार 5 चैक हस्ताक्षर करके दिये थे। नबम्बर 2020 में 64,000 रूपये उसने और लिये और अपनी पत्नी के सोने के आभूषण जिसमें सोने की चैन 13 ग्राम, सोने के 2 लॉकेट 6.5 ग्राम, एक जोड़ी सोने के कुन्डल 12 ग्राम दिये, तथा 78,000 रूपये तथा अपनी स्विफ्ट कार दी। सितम्बर 2021 मे 40,000 लिये और 8 चैक दिये। इस तरह कुल 2.57,000 रूपये 1 प्रतिशत के ब्याज पर लिये थे। जिसके एवज में उक्त व्यक्ति ने 19 चैक लिये साथ ही कार और सोने के जेवर गिरवी रखा था। पीडित का कहना है कि वह अब तक उक्त व्यक्ति को कर्ज के बदले आॅन लाईन माध्यम से कुल 87,300 रूपये तथा नगद समय-समय पर कुल 2,30,000 यानि कल कुल 3.17.300 रूपये अदा कर चुका है। जिन लोगों के सामने उसने पैसे दिये उसके गवाह भी उसके पास है।

पीड़ित ने तहरीर में आगे खुलासा किया है कि उक्त लोग आपराधिक किस्म के हैं जो लोगों को ब्याज पर पैसा देकर फंसाते है और उनके साथ मारपीट कर नग्न वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे अवैध रूप से पैसे बसूलते हैं। आरोप है कि इसी तरह उक्त लोगों द्वारा दिनेशपुर के एक व्यक्ति के साथ घटना को अंजाम दिया था और उसकी मोटर साईकिल जो आज भी उक्त लोगों के कब्जे में है जिसकी तहरीर उक्त लोगों के विरुद्ध दी गयी थी, जिसे उक्त लोगों ने अपने पैसे व पहुँच के बल पर रफा-दफा किया था। पीड़ित ने तहरीर में आगे लिखा है कि इसी तरह एक व्यक्ति को उक्त लोगों ने ब्याज के पैसे नहीं लौटाने पर निर्वस्त्र करके मारपीट करते हुये उससे फिल्मी गाने पर नागिन डांस करवाया। जिसकी वीडियो भी उक्त लोगों ने बनायी और उसे ब्लैकमेन किया गया । पीड़ित ने यह भी खुलासा किया है कि इसी तरह आदर्श कालोनी निवासी एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के सामने बुरी तरह मार-पीटकर जलील किया था।पीड़ित ने कहा है कि उक्त लोगों द्वारा उसे भी अपने कार्यालय पर बुलाकर निर्वस्त्र करके केवल अण्डरवेयर में खड़ा किया और गन्दी गन्दी गालिया देते हुये बुरी तरह से मारपीट की। उसकी भी उक्त लोगों द्वारा वीडियो बनाई गई उससे 2 सादे स्टाम्प पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिये तथा उन्हीं में से 1 स्टाम्प पर उससे और उसकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर भी करवा लिये थे, और कहा कि तूने मुझसे 10 प्रतिशत ब्याज की दर से पैसे लिये हैं और जो तेरी दो दुकाने हैं वह भी अब मेरी हैं और अगर तूने किसी प्रकार की चालाकी दिखाई तो यह वीडियो नेट पर डालकर वायरल करके तुझे बदनाम कर देंगे। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोग नाजायज रंगदारी की मांग करते चले आ रहें हैं। वह अब तक उन्हें 3,17,300 रूपये दे चुका है परन्तु फिर भी उक्त लोग 5,48,000 की मांग कर रहे हैं और गिरवी रखे गये आभूषण एंव कार और चेक भी वापिस नहीं किये हैं। पीड़ित ने पुलिस ने उक्त लोगों के खिलापफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आभूषण कार और 19 चेक वापस दिलाने की मांग की है। वायरल वीडियो और तहरीर के बावत इंसपेक्टर सुंदरम शर्मा से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें इस तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media