Skip to Content

Uttarakhand लड़की बनकर सोशल मीडिया के जरिये लड़के को मिलने बुलाया, उसके बाद जो हुआ सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Uttarakhand लड़की बनकर सोशल मीडिया के जरिये लड़के को मिलने बुलाया, उसके बाद जो हुआ सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Closed
by June 12, 2021 News

आपने ऐसे बहुत मामले सुने होंगे जिसमें लड़कियों ने अपने जाल में फंसा कर लड़कों को लूट लिया, लेकिन ऐसे कम ही मामले सुने होंगे जिसमें किसी लड़के ने लड़की बनकर एक लड़के को फंसाया और उसके बाद उसे मिलने बुलाया, उसके बाद जो हुआ यह सुनकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

एक ऐसा मामला राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया है, यहां पर एक युवक ने पायल नाम से शेयर चैट एप पर न सिर्फ फेक आईडी बनाई, बल्कि ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के एक युवक को लड़की बनकर फसाया और उसकी बाइक लूट ली। काशीपुर पुलिस को शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता मोहम्मद इकराम पुत्र अलीमुद्दीन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में बताया कि शेयर चैट एप पर उसे पायल नाम की एक लड़की मिली जिससे उसका नंबर भी मिला, इस दौरान व्हाट्सएप के जरिए उससे बातें हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद युवती ने बताया कि वह काशीपुर में एक कंपनी में काम करती है और उससे मिलना चाहती है।

जिसके बाद बीते मंगलवार को मोहम्मद इकराम ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से अपने तेहेरे भाई आजम के साथ बाइक पर काशीपुर आया। जहां युवती ने चैट के माध्यम से इकराम को आईजीएल कंपनी के पास एक सड़क पर मोड़ने के लिए बोला और सुनसान जगह पर रुकने को कहा।इसके बाद तकरीबन 10 मिनट बीत गए, इस बीच वहां तीन युवक पहुंचे और उन्होंने इकराम को इस इलाके में घूमने की बात कहते हुए उस पर हमला बोल दिया और इकराम और उसके भाई को वहां से भगा कर बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले और फिर जिस नंबर से पायल नाम की युवती इकराम से चैट कर रही थी। उसे ट्रेस किया तो सारा राज खुल गया।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पायल नाम की आईडी से पीड़ित युवक से चैटिंग करने वाला एक युवक था जिसका नाम आजम रजा पुत्र लियाकत निवासी आलू फार्म मिला, जो युवक से पायल नाम की युवती बनकर लगातार चैट कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने तलाश तेज करते हुए इस घटनाक्रम में लिप्त अर्जुन पुत्र गुड्डू, आकाश पुत्र महेंद्र, आजम रजा पुत्र लियाकत और एक किशोर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media