Skip to Content

काशीपुर में पुलिस दबिश और फायरिंग, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पत्नी की मौत, कई पुलिसकर्मी झड़प में घायल,  लोगों में आक्रोश, छावनी बना इलाका

काशीपुर में पुलिस दबिश और फायरिंग, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पत्नी की मौत, कई पुलिसकर्मी झड़प में घायल, लोगों में आक्रोश, छावनी बना इलाका

Closed
by October 12, 2022 News

12 Oct. 2022. Kashipur. उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर क्षेत्र में उत्तरप्रदेश की पुलिस के दबिश देने आने पर भारी बवाल हो गया।
पुलिस और ग्रामीणों की भिड़ंत में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। जबकि उत्तर प्रदेश के कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको आप आगे देख सकते हैं….

बता दें कि उत्तरप्रदेश पुलिस और जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज़ भुल्लर के परिवार के बीच नोक झोंक शुरू हो गई । यह नोक झोंक इतनी बड़ गई की दोनो पक्षों के बीच में इस नोक झोंक के कारण फायरिंग शुरू हो गई। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस की एसओजी टीम एक खनन माफिया जफर पर दबिश देने के लिए यहां पहुंची थी, इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई। कुछ पुलिसवालों को भी गोली लगी है, वहीं बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस के एसओजी के कुछ जवानों को गांव वालों ने बंधक बना लिया था, जिन्हें बाद में उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया गया था।

आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश पुलिस की फायरिंग से भाजपा के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस और भाजपा ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के परिवार के बीच घटी इस घटना के बाद अब मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद हो गई है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात को पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद सड़क पर लगा जाम हटा दिया गया, वहीं इस मामले पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर हत्या और दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड पुलिस का यह भी आरोप है कि उनके द्वारा जब उत्तर प्रदेश पुलिस के घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां से वो सभी भाग गए।

Report: Surendra Kumar Gupta, Kashipur, Uttarakhand

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media