Skip to Content

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा सभी जिलों में शांतिपूर्ण संपन्न, 31 हजार अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा सभी जिलों में शांतिपूर्ण संपन्न, 31 हजार अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Closed
by March 5, 2023 News

5 March. 2023. Dehradun. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा जिला प्रशासन व पुलिस एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सभी जिलों में सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।

रुद्रप्रयाग जनपद के अन्तर्गत 11 परीक्षा केंद्रो में परीक्षा का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि कनिष्ठ सहायक की परीक्षा हेतु जनपद में कुल 2774 अभ्यर्थियों मे से 2158 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इसी तरह लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 आज जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जनपद में परीक्षा हेतु 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 2 हजार 119 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी गयी, जबकि 569 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं नैनीताल जिले में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनाँक 05 मार्च, 2023 को आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा–2022 में जनपद के 50 परीक्षा केंद्रों में 19227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें परीक्षा में 14241 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 4986 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि जनपद में प्रातः 11 से 01 बजे तक हुई कनिष्ठ सहायक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

प्रदेश के अन्य जनपदों से भी कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के शांतिपूर्ण संपन्न होने की खबर है। पूरे प्रदेश में परीक्षा में 31,187 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 445 पदों के लिए 1 लाख 14 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media