Skip to Content

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालय और भवनों को तुरन्त ध्वस्त करने के निर्देश, आवंटित भूमि में अगली फसल भी नहीं लगायी जायेगी

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालय और भवनों को तुरन्त ध्वस्त करने के निर्देश, आवंटित भूमि में अगली फसल भी नहीं लगायी जायेगी

Closed
by March 27, 2025 News

27 March. 2025. Udham Singh Nagar. पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य शीघ्रता से कराना है इसलिए एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालय, भवनो को सम्बन्धित विभाग तुरन्त ध्वस्त कर हटाना प्रारम्भ करें। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरूवार को कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी भदौरिया ने महाप्रबंधक टीडीसी को तुरन्त टीडीसी कार्यालय शिफ्ट करने के निर्देश दिये। जिस पर महाप्रबंधक टीडीसी ने बताया कि 01 अप्रैल से टीडीसी कार्यालय शिफ्टिंग कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा व एक माह के भीतर भवन ध्वस्तिकरण कार्य भी कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण का एक वैरिक भवन जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण जद में आ रहा है उसे भी शिफ्ट कराते हुए ध्वस्त कराने के निर्देश दिये, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु आवंटित भूमि पर में अगली कोई फसल भी नही लगायी जायेगी।

उन्होने पीडी एनएचएआई को निर्देश दिये कि वे भेजी गयी डीपीआर को उच्चाधिकारियों से वार्ता कर स्वीकृति हेतु कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। पीडी एनएचएआई ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग शिफ्ंिग हेतु आवंटित भूमि पर पेड़ कटवाने है व विद्युत लाईन भी शिफ्ट करानी है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को चार दिन में विद्युत लाईन शिफ्ंिग प्रस्ताव व आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर पेड़ कटवाने हेतु उप जिलाधिकारी, वन, पंतनगर एयरपोर्ट, एनएचएआई की संयुक्त टीम गठित करते हुए पेड़ो का सर्वे कर सम्बन्धित विभाग जिनकी भूमि पर पेड़ है स्वयं कटवाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय को भी एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालय व आवासीय भवनों को शीघ्र ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिये। जिस पर सीजीएम ने बताया कि ध्वस्तीकरण करने हेतु टेंडर कर लिए गये है शीघ्र ध्वस्तीकरण प्रारम्भ कर लिए जायेगा। उन्होने बताया कि पेड़ कटवाने का भी टेंडर कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने निदेशक वॉयोटैक को तुरन्त कार्यालय व लैब अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को तत्काल वॉयोटैक को अस्थाई शिफ्गिं हेतु भवन, स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण भारत सरकार व प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ किये जाये। उन्होने निदेशक एयरपोर्ट को एयरपोर्ट के चाहरदीवारी कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिसपर निदेशक एयरपोर्ट ने बताया कि चाहर दीवारी कार्य का टेण्डर कर दिया गया, अप्रैल में चाहर दीवारी निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा साथ ही उन्होने बताया कि विस्तारीकरण की डीपीआर कार्य भी प्रगति पर है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय, निदेशक एयरपोर्ट मानिका डेम्बला, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टीडीसी डॉ0 अभय सक्सेना, सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय जयंत सिंह, निदेशक वॉयोटैक संजय कुमार, सैनिक फार्म के वीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media