Skip to Content

नाक से लेने वाली वैक्सीन, केंद्र की बैठक, मुख्यमंत्री का टीका सेंटर का निरीक्षण, पढ़िए कोविड खतरे से जुड़ी सभी खबरें

नाक से लेने वाली वैक्सीन, केंद्र की बैठक, मुख्यमंत्री का टीका सेंटर का निरीक्षण, पढ़िए कोविड खतरे से जुड़ी सभी खबरें

Closed
by December 23, 2022 News

23 Dec. 2022. Dehradun/ New Delhi. विदेशों में बढ़ रहे कोविड-19 के बाद केंद्र सरकार और उत्तराखंड की राज्य सरकार सतर्क हो गई है, अभी देश में स्थिति सामान्य है लेकिन आने वाले समय में देश में स्थिति ना बिगड़े इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। आगे पढ़िए कोरोना खतरे से जुड़ी हुई खबरें…

केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नाक से लेने वाली वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, अब बूस्टर डोज के रूप में इस वैक्सीन को लिया जा सकेगा, इसमें इंजेक्शन नहीं लगता है। वैक्सीन फिलहाल निजी अस्पतालों में और कोविन के प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। हालांकि देश में सभी जगहों पर इसकी उपलब्धता में अभी 5 से 7 दिन का समय लग सकता है।

वहीं उत्तराखंड में बूस्टर डोज के कैंप शुरू कर दिए गए हैं, इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड के बूस्टर डोज के लिए लगाए गए कैम्प का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है की जिन लोगों ने अभी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इसके लिए नियमित कैम्प लगाए जायेंगे।

केंद्र और राज्यों को मिलकर और सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि पिछली बार कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के दौरान किया गया था। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों और सूचना आयुक्तों के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान कही। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की मौजूदगी में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, ताकि कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और रोकथाम की प्रगति की समीक्षा की जा सके। चीन, जापान, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कुछ देशों में मामलों में हालिया उछाल के मद्देनजर राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान को और गति देने पर भी चर्चा हुई।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media