
उत्तराखंड को आज पीएम मोदी देंगे कई सौगातें, बोले राज्य में गंगा प्रदूषण मुक्ति के सभी 30 प्रोजेक्ट पूरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने वाले हैं, पीएम नरेंद्र मोदी हरिद्वार, ऋषिकेश, बदरीनाथ सहित कई शहरों की 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करके बताया कि विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर देवभूमि उत्तराखंड के लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नमामि गंगे मिशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश और बद्रीनाथ समेत कई शहरों की 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। 29 September 2020.
पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि कार्यक्रम के दौरान मां गंगा को समर्पित एक म्यूजियम का भी लोकार्पण किया जाएगा। इन परियोजनाओं का शुभारंभ नमामि गंगे मिशन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह गर्व का विषय है कि राज्य में मां गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने वाले सभी 30 प्रोजेक्ट्स अब पूरे हो चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)