मोदी मंत्रीमंडल विस्तार : उत्तराखंड से अजय भट्ट, सभी नये मंत्रियों के नाम देखें
केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हो गया है, उत्तराखंड से राज्य मंत्री के तौर पर नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई गई। इसके अलावा किन लोगों को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई और किनको राज्यमंत्री की, आगे विस्तार से पढ़िए……
कैबिनेट मंत्री : नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, डा. विरेन्द्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, भूपेन्द्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर
राज्य मंत्री : पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एस पी सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे, भानुप्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बी एल वर्मा, अजय कुमार, देवुसिंह चौहान, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतिमा भौमिक, डा. सुभाष सरकार, डा. भागवत किशन राव, डा. राजकुमार रंजन सिंह, डा. भारती प्रवीन पवार, विश्वेश्वर टुडु, शांतानु ठाकुर, मुंजपारा महेन्द्रभाई, जॉन बार्ला, डा. एल मुरुगन, निशिथ प्रमाणिक
इन मंत्रियों ने दिया त्यागपत्र : सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष कुमार गंगवार, संजय धोत्रे, रतनलाल कटारिया, प्रतापचंद सारंगी और देवश्री चौधरी
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)