
उत्तराखंड निवासी ITBP जवान चीन सीमा डोकलाम में शहीद, पूरे इलाके में शोक की लहर
भारत चीन सीमा पर स्थित डोकलाम में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में तैनात उत्तराखंड निवासी आइटीबीपी के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से जवान के परिवार को बताया गया है कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में अचानक उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण शनिवार को वह शहीद हो गए। परिजनों को बताया गया है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई, इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। लोगों का शहीद के परिजनों के घर पर आने का सिलसिला जारी है, पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा निवासी जमीर अहमद आइटीबीपी में कार्यरत हैं। 2012 में जमीर अहमद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, एनएसजी में भी तैनात रह चुके हैं। इस समय वह भारत चीन सीमा डोकलाम में तैनात थे, जो कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में स्थित है। जमीर अहमद के पुत्र किच्छा निवासी सनाउल मुस्तफा ने बताया कि शनिवार को आइटीबीपी के अधिकारियों ने उनके घर पर फोन किया, अधिकारियों ने जानकारी दी कि शनिवार को जमीर अहमद की अचानक तबीयत खराब हो गई उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है, लोगों का जमीर अहमद के घर में आने का सिलसिला जारी है, शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है। उनकी बड़ी बेटी का नाम तरन्नुम है और उनका निकाह हो चुका है। इसके अलावा छोटी बेटी शहनाज B.Ed कर रही है। शहीद जमीर अहमद का एक बेटा सनाउल मुस्तफा सिविल इंजीनियरिंग कर चुका है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आइटीबीपी की ओर से शहीद के परिजनों को बताया गया है कि सोमवार शाम तक उनके घर पर पार्थिव शरीर को पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)