Skip to Content

हल्द्वानी में छात्रा ने लड़कों के हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को किया अधमरा, कॉलेज प्रशासन में हड़कंप

हल्द्वानी में छात्रा ने लड़कों के हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को किया अधमरा, कॉलेज प्रशासन में हड़कंप

Closed
by January 8, 2023 News

8 Jan. 2023. Haldwani. राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में हड़कंप मचा हुआ है, यहां एमबीबीएस की एक छात्रा ने छात्रों के हॉस्टल में घुसकर अपने दो साथी छात्रों के साथ मिलकर एक छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, हॉस्टल में घुसकर छात्र को इतना पीटा गया है कि छात्र को सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाना पड़ा है। इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच की बात कही जा रही है।

यह घटना शनिवार की है, मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को एमबीबीएस की एक छात्रा छात्रों के हॉस्टल में घुस गई, छात्रा ने हॉस्पिटल में ही मौजूद 2 छात्रों के साथ मिलकर एक अन्य छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र को अधमरा होने तक पीटा गया, घटना की सूचना मिलने पर चीफ वार्डन व गार्ड मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करवाया, छात्र को क्यों पीटा गया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सोमवार को एक कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी, वहीं छात्र की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पिछले महीने भी कॉलेज में रैगिंग की शिकायत होने पर लगभग 44 छात्र-छात्राओं के ऊपर कार्रवाई की गई है।

पिछले महीने रैगिंग में लिप्त पाए जाने पर 44 छात्र-छात्राओं के ऊपर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है, जिसे छात्र-छात्राओं की ओर से अभी तक नहीं भरा गया है। इस बात की सूचना छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी दे दी गई है, जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को इस साल परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें कॉलेज से निकालने तक की कार्यवाही की जा सकती है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media