Skip to Content

पब्लिक एक्सपेंडिचर और फाइनेंसिंग अकाउन्टबिलिटी की महत्वपूर्ण बैठक, विश्व बैंक के प्रतिनिधि ने उत्तराखंड के साथ मिलकर काम करने के लिए जताई प्रतिबद्धता

पब्लिक एक्सपेंडिचर और फाइनेंसिंग अकाउन्टबिलिटी की महत्वपूर्ण बैठक, विश्व बैंक के प्रतिनिधि ने उत्तराखंड के साथ मिलकर काम करने के लिए जताई प्रतिबद्धता

Closed
by September 12, 2024 News

12 September. 2024. Dehradun. PEFA बैठक: (पब्लिक एक्सपेंडिचर और फाइनेंसिंग अकाउन्टबिलिटी) PEFA की दो दिवसीय कार्यशाला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP), विश्व बैंक (WB) टीम और उत्तराखंड अधिकारियों के बीच सचिवालय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई I

उत्तराखंड सरकार के वित्त सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में पब्लिक एक्सपेंडिचर और फाइनेंसिंग अकाउन्टबिलिटी (PEFA) की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP), विश्व बैंक (WB) टीम और उत्तराखंड राज्य सरकार के अधिकारी शामिल हुए ।

बैठक की शुरुआत में मनमोहन मैनाली, बजट अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वाुगत किया। बैठक में NIPFP के प्रोफ़ेसर प्रताप रंजन जेना, ने सार्वजनिक वित्त प्रबंधन पर PEFA की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “PEFA मानक सार्वजनिक वित्त की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी भूमिका उत्तराखंड को इन मानकों के परिपालन की स्थिति का आंकलन करना है। ”

विश्व बैंक के प्रतिनिधि ने वित्तीय प्रबंधन में सुधार के लिए उत्तराखंड की मौजूदा स्थिति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “हम उत्तराखंड के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे एक मजबूत वित्तीय ढांचा प्रदान करने में सहायता करना चाहते हैं। PEFA मानकों के अनुपालन से होने वाले सुधार से राज्य की वित्तीय स्थिरता और विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।”

उत्तराखंड सरकार के वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बैठक में भाग लेते हुए कहा, “हम PEFA मानकों के कार्यान्वयन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस बैठक से हमें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिनकी मदद से हम अपने वित्तीय प्रबंधन को और भी बेहतर बना सकेंगे।”

बैठक के दौरान, सभी भागीदारों ने PEFA एसेसमेंट के लिए एक ठोस डेटा संग्रहण, विश्लेषण और सही रिपोर्टिंग तंत्र पर जोर दिया गया ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media